कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का सातवां मैच मंगलवार को सोफिया गार्डन, कार्डिफ में अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों के बीच एक मुकाबला पिछले विश्व कप में खेला जा चुका है। तब श्रीलंका को जीत मिली थी। हालांकि अफगानिस्तान भी समय के साथ-साथ बेहतर होती आई है।

वर्ल्ड रैंकिंग में कौन-कितने नंबर पर

आईसीसी वनडे रैंकिंग में श्रीलंकन टीम नौवें नंबर पर है। वहीं अफगानिस्तान 10वें स्थान पर है। हालांकि दोनों टीमों की स्थिति को देखते हुए इनके बीच मुकाबला काफी रोचक होने वाला है।

वर्ल्ड कप में किसका प्रदर्शन अच्छा

श्रीलंका ने अब तक कुल 74 वर्ल्ड कप मैच खेले हैं जिसमें 35 में उन्हें जीत मिली, तो 36 में हार। वहीं 1 मैच टाई और दो बेनतीजा रहे। वहीं अफगानिस्तान की बात करें तो इस टीम ने पिछले वर्ल्डकप में डेब्यू किया था। अफगानियों ने कुल 7 वर्ल्ड कप मैच खेल लिए। जिसमें सिर्फ 1 में जीत मिली वो भी स्काॅटलैंड के खिलाफ।

क्या रहे हैं विश्व चैंपियन

श्रीलंका क्रिकेट टीम के नाम एक वर्ल्ड कप टाइटल है। 1996 विश्व कप खिताब श्रीलंका के नाम रहा था। वहीं अफगानिस्तान की बात करें तो इस टीम को कभी भी वर्ल्ड कप का दावेदार नहीं माना गया।

2015 वर्ल्ड कप के बाद किसने जीते ज्यादा मैच

2015 वर्ल्ड कप के बाद श्रीलंकन क्रिकेट टीम का प्रदर्शन साल दर साल गिरता गया है। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, श्रीलंका ने पिछले वर्ल्ड कप के बाद से कुल 86 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 24 में जीत आई वहीं 56 मैचों में उन्हें हार मिली। इसमें 1 टाई और 5 बेनतीजा रहे। वहीं अफगानिस्तान की बात करें तो इन्होंने पिछले चार सालों में 64 वनडे खेले जिसमें सिर्फ 34 में जीत मिली वहीं 26 में हार झेली। इसमें एक मैच टाई रहा तो तीन बेनतीजा रहे।

इस समय कौन टीम है फाॅर्म में

श्रीलंका की वर्ल्ड कप 2019 में हार के साथ शुरुआत हुई। पहले मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। वहीं अफगानिस्तान भी कंगारुओं के हाथों हार झेलकर आए हैं।

ये हैं दोनों टीमों के बड़े प्लेयर

प्लेयर रोलश्रीलंकाअफगानिस्तान
बल्लेबाजदिमुथ करुणारत्नेमोहम्मद शहजाद

कुशल परेरामोहम्मद नबी
गेंदबाजलसिथ मलिंगाराशिद खान

एंजेलो मैथ्यूजमुजीब उर रहमान

अफगानिस्तान वर्ल्ड कप स्काॅड

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम में गुलबदीन नैब (कप्तान), मोहम्मद शहजाद, नूर अली जादरान, हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, असगर अफगान, हसमतुल्लाह शाहिदी, नैजबुल्लाह जादरान, सैमुल्लह शिनवारी, मोहम्मद नबी, राशिद खान, दवलत जादरान, आफताब आलम, हामिद हसन और मुजीब उर रहमान को शामिल किया गया है।

ICC World Cup 2019 : ये है अफगानिस्तान की कहानी, दूसरी बार वर्ल्ड कप खेलने जा रहे अफगानी

ICC World Cup 2019 : 1996 वर्ल्डकप में दो देशों ने खेलने से किया मना, तो श्रीलंका को कर दिया गया विजेता घोषित

श्रीलंका वर्ल्ड कप स्काॅड

श्रीलंका क्रिकेट टीम में दिमुथ करुणारत्ने को कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा स्काॅड में अविष्का फर्नान्डो, लाहिरु थिरुमाने, कुशल मेंडिस, कुशल परेरा, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, थिसारा परेरा, इशरु उदाना, जेफ्री वंदेरसय, जीवन मेंडिस, मिलिंदा श्रीवर्द्घना, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल और नुवान प्रदीप को शामिल किया गया है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk