कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 का 26वां मैच गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश के बीच खेला गया। इस मैच में कंगारुओं को 48 रनों से जीत मिली। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के हीरो डेविड वार्नर रहे जिन्होंने 166 रन की पारी खेली। इस विश्वकप में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया ये सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। वार्नर हमेशा से ऑस्ट्रेलियाई क्रिेकट टीम की धुरी रहे हैं, वह सिर्फ एक बेहतरीन बल्लेबाज ही नहीं अच्छे पिता और पति रहे हैं। आइए जानें उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में..

icc world cup 2019 : डेविड वार्नर बिना शादी के बने थे पिता,माॅडल पत्नी को देख हो जाएंगे फिदा

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड वार्नर पूरे फैमिलीमैन हैं। क्रिकेट से समय मिलते ही वह अपना पूरा समय परिवार के साथ बिताते हैं।

वार्नर की पत्नी कैंडिस वार्नर इस समय प्रेग्नेंट हैं और उम्मीद हैं कि इस माह में वह अपने तीसरे बच्चे को जन्म देंगी। वार्नर और कैंडिस के अभी दो बेटियां हैं। इनमें से एक बेटी का जन्म शादी से पहले हो गया था। वार्नर ने कैंडिस के साथ साल 2015 में शादी की थी जबकि उनकी पहली बेटी का जन्म 2014 में हो गया था। बता दें डेविड वार्नर और कैंडिस का अफेयर सालों चला था।

icc world cup 2019 : डेविड वार्नर बिना शादी के बने थे पिता,माॅडल पत्नी को देख हो जाएंगे फिदा

वार्नर की पत्नी कैंडिस पेशे से माॅडल रही हैं। शादी से पहले वह ऑस्ट्रेलियाई प्रोफेशनल आयरनवुमेन का खिताब भी जीत चुकी हैं। जिस तरह वार्नर को स्पोट्रर्स में इंट्रेस्ट है। उसी तरह कैंडिस भी बेहतरीन एथलीट रही हैं। फिटनेस के मामले में वह डेविड का कड़ी टक्कर देती हैं।

icc world cup 2019 : डेविड वार्नर बिना शादी के बने थे पिता,माॅडल पत्नी को देख हो जाएंगे फिदा

क्रिकेट से समय मिलते ही डेविड अपने परिवार के साथ समय जरूर बिताते हैं। इनके सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर डालें तो वार्नर के इंस्टाग्राम में पत्नी और बच्चों की ढेरों तस्वीरें मिल जाएंगी। हाल ही में जब वार्नर पर बाॅल टेंपरिंग के चलते एक साल का बैन लगा था तब उनके परिवार ने इस चैंपियन खिलाड़ी का पूरा साथ दिया था।

icc world cup 2019 : डेविड वार्नर बिना शादी के बने थे पिता,माॅडल पत्नी को देख हो जाएंगे फिदा

ICC world cup 2019 : पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय क्रिकेटरों ने बदली हेयरस्टाईल, अगले मैच में दिखेंगे ऐसे

टूटे जबड़े के साथ भारत को जिताया मैच, फिर छोड़ दिया क्रिकेट

मौजूदा वर्ल्डकप में वार्नर का बल्ला जमकर बोल रहा है। वार्नर ने छह मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने सबसे ज्यादा 447 रन बनाए हैं। इसमें दो शतक भी शामिल हैं। यही नहीं बांग्लादेश के खिलाफ डेविड ने 166 रन की पारी खेलकर नया इतिहास भी रच दिया। वह अब दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने 6 टीमों के खिलाफ 150 या उससे ज्यादा की पारी खेली।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk