कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का 12वां मैच शनिवार को सोफिया गार्डन कार्डिफ में इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों के बीच कई मुकाबले खेले जा चुके हैं। आइए जानें क्या कहते हैं आंकड़े..

वर्ल्ड रैंकिंग में कौन-कितने नंबर पर

आईसीसी वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड की टीम पहले नंबर पर है। वहीं बांग्लादेश सातवें स्थान पर है। हालांकि दोनों टीमों की स्थिति को देखते हुए इनके बीच मुकाबला टक्कर का होने वाला है।

वर्ल्ड कप में किसका प्रदर्शन अच्छा

इंग्लैंड ने अब तक कुल 74 वर्ल्ड कप मैच खेले हैं जिसमें 42 में उन्हें जीत मिली, तो 30 में हार। वहीं 1 मैच टाई और 1 बेनतीजा रहा। वहीं बांग्लादेश की बात करें तो इस टीम ने अब तक कुल 34 वर्ल्ड कप मैच खेल लिए। जिसमें सिर्फ 12 में जीत मिली तो 21 मैच हार गए। इसमें 1 बेनतीजा भी रहा।

क्या रहे हैं विश्व चैंपियन

इंग्लैंड और बांग्लादेश दोनों के नाम एक भी वर्ल्ड कप टाइटल नहीं है। बांग्लादेश की टीम तो धीरे-धीरे बेहतर हुई मगर क्रिकेट के जन्मदाता इंग्लैंड का विश्वकप न जीतना काफी हैरान करता है।

2015 वर्ल्ड कप के बाद किसने जीते ज्यादा मैच

2015 वर्ल्ड कप के बाद इंग्लिश क्रिकेट टीम का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, इंग्लैंड ने पिछले वर्ल्ड कप के बाद से कुल 90 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 59 में जीत आई वहीं 24 मैचों में उन्हें हार मिली। इसमें 1 मैच टाई तो 6 बेनतीजा रहे। वहीं बांग्लादेश की बात करें तो इन्होंने पिछले चार सालों में 64 वनडे खेले जिसमें 35 में जीत मिली वहीं 26 में हार झेली। इसमें 3 मैच बेनतीजा रहे।

2015 में इंग्लैंड को किया वर्ल्ड कप से बाहर

साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में आयोजित हुए वर्ल्ड कप में बांग्लादेश ने एक बार फिर बड़ा उलटफेर किया। इस टूर्नामेंट में बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने इंग्लैंड को ग्रुप मैचों में हराकर वर्ल्डकप से बाहर का रास्ता दिखाया। दरअसल पूल ए में न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, बांग्लादेश, इंग्लैंड, अफगानिस्तान और स्काॅटलैंड की टीमें थीं। इसमें बांग्लादेश ने तीन मैच जीते और क्वाॅर्टर फाइनल का टिकट कटाया। जहां भारत ने उसे एकतरफा मुकाबले में हराया।

इस समय कौन टीम है फाॅर्म में

इंग्लैंड और बांग्लादेश क्रिकेट टीम का वर्ल्ड कप 2019 में प्रदर्शन मिला जुला रहा है। दोनों को एक-एक मैच मेंं जीत मिली तो दूूसरे में हार।

ये हैं दोनों टीमों के बड़े प्लेयर

बल्लेबाजजो रूटतमीम इकबाल

जोस बटलरसौम्य सरकार

जाॅनी बेयरेस्टोमुश्फिकुर रहीम
गेंदबाजबेन स्टोक्सशाकिब अल हसन

जोफ्रा आर्चरमुस्तफिजुर रहमान

इंग्लैंड वर्ल्ड कप स्काॅड

ऑएन मॉर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरेस्टो, जॉस बटलर(विकेटकीपर), टॉम करन, लिएम डॉसन, लिएम प्लंकेट, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जेम्स विंस, क्रिस वोक्स, मार्क वुड

बांग्लादेश वर्ल्ड कप स्काॅड

मशरफे मोर्तज़ा (कप्तान), अबु जायेद, लिटन दास (विकेटकीपर), महमदुल्लाह, मेंहदी हसन, मोहम्मद मिथुन (विकेटकीपर), मोहम्मद सैफुद्दीन, मोसद्दिक हुसैन, मुश्फीकुर रहीम(विकेटकीपर), मुस्तफीज़ुर रहमान, रुबैल हुसैन, शब्बीर रहमान, शाकिब अल हसन, सौम्या सरकार, तमीम इकबाल

Cricket News inextlive from Cricket News Desk