कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 का खिताबी मुकाबला रविवार 14 जुलाई को न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड के बीच लाॅर्ड्स में खेला जाएगा। इस महा मुकाबले को लेकर दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों के बीच कई मुकाबले खेले जा चुके हैं। आइए जानें क्या कहते हैं आंकड़े..

वर्ल्ड रैंकिंग में कौन-कितने नंबर पर

आईसीसी वनडे रैंकिंग में न्यूजीलैंड तीसरे नंबर पर है। वहीं इंग्लैंड पहले स्थान पर है। हालांकि दोनों टीमों की स्थिति को देखते हुए इनके बीच मुकाबला काफी रोचक होने वाला है।

वर्ल्ड कप में किसका प्रदर्शन अच्छा

न्यूजीलैंड ने अब तक कुल 88 वर्ल्ड कप मैच खेले हैं जिसमें 54 में उन्हें जीत मिली, तो 32 में हार। वहीं एक मैच नो रिजल्ट रहा। अब इंग्लैंड की बात करें तो इस टीम ने कुल 82 वर्ल्ड कप मैच खेल लिए। जिसमें 48 में जीत मिली तो 32 मैच हार गए। वहीं एक-एक मैच टाई और बेनतीजा रहा।

क्या रहे हैं विश्व चैंपियन

क्रिकेट का जन्मदाता इंग्लैंड आज तक विश्व चैंपियन नहीं बन पाया। वहीं न्यूजीलैंड भी पहले वर्ल्डकप टाइटल की तलाश में है।

2015 वर्ल्ड कप के बाद किसने जीते ज्यादा मैच

2015 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का प्रदर्शन साल दर साल बेहतर होता गया है। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, न्यूजीलैंड ने पिछले वर्ल्ड कप के बाद से कुल 86 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 49 में जीत आई वहीं 33 मैचों में उन्हें हार मिली। इसमें 3 बेनतीजा रहे। वहीं इंग्लैंड की बात करें तो इन्होंने पिछले चार सालों में 98 वनडे खेले जिसमें 65 में जीत मिली वहीं 26 मैच हार गए। इसमें 1 मैच टाई रहा और 6 बेनतीजा रहे।

वर्ल्डकप में न्यूजीलैंड रहा है हावी

वर्ल्डकप इतिहास में न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड के बीच कुल नौ मुकाबले खेले गए जिसमें कीवियों को पांच मैचों में तो अंग्रेजों को सिर्फ चार बार जीत नसीब हुई। बता दें इस विश्वकप में इंग्लैंड राउंड राॅबिन में न्यूजीलैंड को 119 रनों से हरा चुका है।

ये हैं दोनों टीमों के बड़े प्लेयर

प्लेयर रोलन्यूजीलैंडइंग्लैंड
बल्लेबाजकाॅलिन मनरोजाॅनी बेयरेस्टो

मार्टिन गप्टिलजोस बटलर

केन विलियमसनइयाॅन मोर्गन
गेंदबाजीट्रेंट बोल्टजोफ्रा आर्चर

लाॅकी फर्ग्युसनमोईन अली

ईश सोढ़ीआदिल रशीद

इंग्लैंड वर्ल्ड कप टीम

2019 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम में इयोन मोर्गन को कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा स्काॅड में मोईन अली, जाॅनी बेयरेस्टो, जोस बटलर, टाॅम करन, जो डेनली, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लंकेट, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन राॅय, बेन स्टोक्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड को शामिल किया गया है।

ICC World Cup 2019 : फाइनल खेलने जा रहे इंग्लैंड के गेंदबाज ने ही फेंकी थी क्रिकेट जगत की पहली गेंद, जानें कौन था वो

ICC World Cup 2019 : इंग्लैंड की तरफ से 6 विदेशी खिलाड़ी खेलेंगे वर्ल्डकप फाइनल

न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप टीम

2019 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में केन विलियमसन को कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा स्काॅड में टाॅम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, लाॅकी फर्ग्युसन, काॅलिन डी ग्रैंडहोम, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, टाॅम लेथम, काॅलिन मनरो, जिम्मी नीशम, हेनरी निकोलस, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी और राॅस टेलर को शामिल किया गया है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk