कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 का दूसरा सेमीफाइनल मैच गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच खेला गया। इस मैच में मेजबान इंग्लिश टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए कंगारुओं को हर क्षेत्र में मात दी और आठ विकेट से मुकाबला जीता। इसी के साथ इंग्लिश टीम 27 साल बाद फाइनल में पहुंची। वहीं ऑस्ट्रेलिया विश्वकप इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल से बाहर हुई।

ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप सफर -

1975 - यह पहला वर्ल्ड कप था जिसका आयोजन इंग्लैंड में किया गया था। पहले विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया फाइनल तक पहुंच गई थी। हालांकि खिताबी मुकाबले में कंगारुओं को वेस्टइंडीज के हाथों 17 रन से हार मिली।

1979 - साल 1979 में इंग्लैंड में खेले गए दूसरे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। टीम नाॅकआउट राउंड से पहले ही बाहर हो गई।

1983 - यह वो वर्ल्ड कप था जिसमें भारत ने वेस्टइंडीज को फाइनल में हराकर पहली बार टूर्नामेंट जीता। इस सीजन भी ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन बेहर खराब रहा। टीम ग्रुप स्टेज में चार मैच हारकर सेमीफाइनल की दौड़ से ही बाहर हो गई थी।

1987 - साल 1987 में एलन बाॅर्डर की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार वर्ल्ड कप जीता। ये टूर्नामेंट भारत और पाकिस्तान ने मिलकर होस्ट किया था। जिसमें कंगारुओं ने फाइनल में इंग्लैंड को 7 रन से हराकर खिताब पर कब्जा किया।

1992- ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने मिलकर 1992 वर्ल्ड कप का आयोजन किया। जिसमें दोनों ही देश फाइनल में जगह नहीं बना पाए। खिताबी मुकाबला पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच खेला गया। फाइनल में पाक ने 22 रन से जीत दर्ज कर अपना पहला वर्ल्ड कप जीता।

1996 - विश्व कप के इतिहास में यह सबसे विवादित वर्ल्ड कप माना जाता है। 1996 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका ने मिलकर किया था। मगर उस वक्त श्रीलंका में हिंसा के चलते ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका में शेड्यूल मैच खेलने से मना कर दिया। जिसका असर अंक तालिका में पड़ा और कंगारु सेमीफाइनल से ही बाहर हो गई।


1999 - यह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का गोल्डन पीरियड था। 1999 में इंग्लैंड में आयोजित वर्ल्ड कप में कंगारुओं ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी और स्टीव वाॅ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने अपना दूसरा वर्ल्ड कप जीता।

2003 - साल 2003 में ऑस्ट्रेलिया ने फिर से फाइनल में जगह बनाई। रिकी पोंटिंग की अगुआई में कंगारुओं ने फाइनल में भारत को 125 रन से हराकर लगातार दूसरा वर्ल्ड कप जीता।

2007 - वेस्टइंडीज में खेले गए 2007 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में श्रीलंका को 53 रन से हराकर लगातार तीसरा वर्ल्ड कप जीता। उस वक्त टीम के कप्तान रिकी पोंटिंग थे।

2011 - भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश ने मिलकर 2011 वर्ल्ड कप का आयोजन किया। जिसमें भारत ने फाइनल में श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर खिताब जीता। इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया फाइनल तक नहीं पहुंच पाया।

2015 - 2015 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया टीम ने फिर से जीत के झंडे गाड़े और फाइनल में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर अपना 5वां वर्ल्ड कप टाइटल जीता।

2019 - विश्वकप इतिहास में यह पहला मौका है जब ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल तक पहुंची हो मगर फाइनल में इंट्री नहीं कर पाई।

Aus vs Eng 2nd Semi Final : 27 साल बाद फाइनल में पहुंचा इंग्लैंड, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से दी मात

Cricket News inextlive from Cricket News Desk