कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का 18वां मैच गुरुवार को ट्रेंट ब्रिज में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों के बीच कई मुकाबले खेले जा चुके हैं। आइए जानें क्या कहते हैं आंकड़े..

वर्ल्ड रैंकिंग में कौन-कितने नंबर पर

आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारतीय टीम दूसरे नंबर पर है। वहीं न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर है। हालांकि दोनों टीमों की स्थिति को देखते हुए इनके बीच मुकाबला काफी रोचक होने वाला है।

वर्ल्ड कप में किसका प्रदर्शन अच्छा

टीम इंडिया ने अब तक कुल 77 वर्ल्ड कप मैच खेले हैं जिसमें 48 में उन्हें जीत मिली, तो 27 में हार। वहीं 1 मैच टाई और 1 बेनतीजा रहे। वहीं न्यूजीलैंड की बात करें तो इस टीम ने कुल 82 वर्ल्ड कप मैच खेल लिए। जिसमें 51 में जीत मिली तो 30 मैच हार गए। इसमें 1 मैच बेनतीजा रहा।

क्या रहे हैं विश्व चैंपियन

टीम इंडिया के नाम दो वर्ल्ड कप टाइटल है। भारत ने 1983 में कपिल देव फिर 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीता था। वहीं न्यूजीलैंड आज तक विश्व कप नहीं जीता।

2015 वर्ल्ड कप के बाद किसने जीते ज्यादा मैच

2015 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन साल दर साल बेहतर होता गया है। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, भारत ने पिछले वर्ल्ड कप के बाद से कुल 88 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 58 में जीत आई वहीं 27 मैचों में उन्हें हार मिली। इसमें 2 टाई और 1 बेनतीजा रहे। वहीं न्यूजीलैंड की बात करें तो इन्होंने पिछले चार सालों में 80 वनडे खेले जिसमें सिर्फ 46 में जीत मिली वहीं 31 में हार झेली। इसमें 3 बेनतीजा रहे।

इस समय कौन टीम है फाॅर्म में

न्यूजीलैंड टीम का वर्ल्ड कप 2019 में प्रदर्शन अभी तक अच्छा रहा है। कीवियों ने तीन मैच खेले और तीनों में जीत मिली। पहले मैच में श्रीलंका फिर बांग्लादेश और अफगानिस्तान को पटखनी दी। वहीं भारत का भी इस टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज हुआ। कोहली एंड टीम ने अफ्रीका के खिलाफ पहला मुकाबला जीता। फिर कंगारुओं को पटखनी दी।

1999 से नहीं हारा भारत

वर्ल्डकप में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया 1999 के बाद से नहीं हारी है। दोनों टीमों के बीच विश्वकप में 7 मुकाबले खेले गए जिसमें तीन में भारत को जीत मिली तो 4 में न्यूजीलैंड को।

ये हैं दोनों टीमों के बड़े प्लेयर

प्लेयर रोलभारतन्यूजीलैंड
बल्लेबाजरोहित शर्माकाॅलिन मनरो

विराट कोहलीमार्टिन गप्टिल

एमएस धोनीकेन विलियमसन
गेंदबाजजसप्रीत बुमराहट्रेंट बोल्ट

कुलदीप यादवटिम साउदी

युजवेंद्र चहलईश सोढ़ी

इंडिया वर्ल्ड कप स्काॅड :

2019 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में विराट कोहली को कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा स्काॅड में रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, एमएस धोनी, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है।

न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप स्काॅड :

2019 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में केन विलियमसन को कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा स्काॅड में टाॅम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, लाॅकी फर्ग्युसन, काॅलिन डी ग्रैंडहोम, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, टाॅम लेथम, काॅलिन मनरो, जिम्मी नीशम, हेनरी निकोलस, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी और राॅस टेलर को शामिल किया गया है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk