कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 का 44वां मुकाबला शनिवार को भारत बनाम श्रीलंका के बीच हेडिंग्ले में खेला जाएगा। इस बड़े मुकाबले को लेकर दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों के बीच कई मुकाबले खेले जा चुके हैं। आइए जानें क्या कहते हैं आंकड़े..

वर्ल्ड रैंकिंग में कौन-कितने नंबर पर

आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारत दूसरे नंबर पर है। वहीं श्रीलंका आठवें स्थान पर है। हालांकि दोनों टीमों की स्थिति को देखते हुए इनके बीच मुकाबला काफी रोचक होने वाला है।

वर्ल्ड कप में किसका प्रदर्शन अच्छा

भारत ने अब तक कुल 82 वर्ल्ड कप मैच खेले हैं जिसमें 52 में उन्हें जीत मिली, तो 28 में हार। वहीं एक मैच टाई हो गया और एक नो रिजल्ट रहा। अब श्रीलंका की बात करें तो इस टीम ने कुल 79 वर्ल्ड कप मैच खेल लिए। जिसमें 38 में जीत मिली तो 38 मैच हार गए। वहीं एक मैच टाई और दो बेनतीजा रहे।

क्या रहे हैं विश्व चैंपियन

श्रीलंका टीम एक बार विश्व चैंपियन बनी है। 1996 में अर्जुन रणतुंगा की कप्तानी में श्रीलंकाई टीम खिताब जीती थी। वहीं टीम इंडिया के नाम दो वर्ल्ड कप टाइटल है। भारत ने 1983 में कपिल देव फिर 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीता था।

2015 वर्ल्ड कप के बाद किसने जीते ज्यादा मैच

2015 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन साल दर साल बेहतर होता गया है। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, भारत ने पिछले वर्ल्ड कप के बाद से कुल 93 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 62 में जीत आई वहीं 28 मैचों में उन्हें हार मिली। इसमें 2 टाई और 1 बेनतीजा रहे। वहीं श्रीलंका की बात करें तो इन्होंने पिछले चार सालों में 91 वनडे खेले जिसमें 27 में जीत मिली वहीं 58 मैच हार गए। इसमें 1 मैच टाई और पांच मैच बेनतीजा रहे।

वर्ल्डकप में मुकाबला रहा है कड़ा

वर्ल्डकप इतिहास में भारत बनाम श्रीलंका के बीच कुल आठ मुकाबले खेले गए जिसमें तीन बार भारत को जीत मिली वहीं चार जीत श्रीलंका के खाते में आई। एक मैच बेनतीजा रहा था। बता दें विश्वकप में आखिरी बार भारत-श्रीलंका की टक्कर 2011 वर्ल्डकप फाइनल में हुई थी, जिसमें भारत चैंपियन बना था।

नंबर वन पर पहुंच जाएगी टीम इंडिया

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 की चार सेमीफाइनलिस्ट टीमें मिल गई हैं। मौजूदा अंक तालिका के मुताबिक, पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया, दूसरे पर भारत, तीसरे पर इंग्लैंड और चौथे पायदान पर न्यूजीलैंड है। इसमें इंग्लैंड और न्यूजीलैंड तो अपने सभी मैच खेल चुके हैं। मगर भारत और ऑस्ट्रेलिया को एक-एक मैच खेलना है। अगर टीम इंडिया अपना आखिरी मैच जीत जाती है और ऑस्ट्रेलिया हार जाती है तो भारत टैली में पहले स्थान पर पहुंच जाएगा।

इन प्लेयर पर रहेगी नजर

प्लेयर रोलभारतश्रीलंका
बल्लेबाजरोहित शर्मादिमुथ करुणारत्ने

विराट कोहलीकुशल मेंडिस

केएल राहुलअविष्का फर्नांडो
गेंदबाजीजसप्रीत बुमराहलसिथ मलिंगा

मोहम्मद शमीइसुरु उडाना

कुलदीप यादवएंजेलो मैथ्यूज

श्रीलंका वर्ल्ड कप टीम

दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज़, जीवन मेंडिस, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा (विकेटकीपर), थिसारा परेरा, धनंजय डी सिल्वा, मिलिदा सिरीवर्दना, लाहिरू थिरीमाने, इसूरू उदाना, जेफ्री वैनडरसे, कासुन रंजीथा

Ind vs SL ICC World cup 2019 : लीड्स में टाॅस जीतना अहम, दूसरी पारी में धीमी हो जाती है पिच

ICC World Cup 2019 : Ind vs SL मैच में बारिश की संभावना नहीं, लीड्स में खुला रहेगा मौसम

इंडिया वर्ल्ड कप टीम

2019 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में विराट कोहली को कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा स्काॅड में रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, एमएस धोनी, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk