कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का सातवां मैच मंगलवार को अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए ये मैच काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि दोनों टीमें अपना पहला मैच हार चुकी हैंं। अफगानिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने जहां सात विकेट से करारी शिकस्त दी। वहीं श्रीलंका कीवी टीम के हाथों 10 विकेट की हार झेलकर आई है। ऐसे में मंगलवार को कार्डिफ में दोनों टीमें पहली जीत दर्ज करना चाहेंगी।

सोफिया गार्डन की कैसी होगी पिच

इंग्लैंड में इन दिनों काफी ठंड पड़ रही है। वहीं जगह-जगह बारिश भी हो रही। ऐसा ही कुछ हाल वेल्स का है जहां अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच मैच खेला जाएगा। कार्डिफ वेल्स स्टेडियम जिसे सोफिया गार्डन भी कहा जाता है। जब दोनों टीमें इस मैदान में उतरेंगी तो इनकी निगाहें मौसम और पिच पर जरूर रहेंगी। 4 जून को वेल्स का मिजाज नमी वाला है। जिसकी वजह से बारिश की संभावना है। यानी कि पिच हरकत जरूर करेगी।

icc world cup 2019 : afg vs sl मैच में तेज गेंदबाज रहेंगे हावी,जाने कैसी होगी पिच

तेज गेंदबाजों का रहेगा दबदबा

वेल्स के मौसम को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा कि अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच मैच पूरे 50-50 ओवर का नहीं हो पाएगा। यहां सुबह से लेकर दोपहर तक रुक-रुककर बारिश होगी। इसके बाद पूरे दिन बादल छाए रहेंगे जिसके चलते तेज गेंदबाजों को पिच से काफी मदद मिलेगी।

अफगानिस्तान वर्ल्ड कप स्काॅड

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम में गुलबदीन नैब (कप्तान), मोहम्मद शहजाद, नूर अली जादरान, हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, असगर अफगान, हसमतुल्लाह शाहिदी, नैजबुल्लाह जादरान, सैमुल्लह शिनवारी, मोहम्मद नबी, राशिद खान, दवलत जादरान, आफताब आलम, हामिद हसन और मुजीब उर रहमान को शामिल किया गया है।

ICC World Cup 2019 : क्या पूरा नहीं हो पाएगा AFG vs SL का मैच, जानें कैसा रहेगा मौसम

क्या वर्ल्डकप में है सुपर ओवर फेंकने का नियम, जानें ICC World Cup 2019 से जुड़े ये रूल्स

श्रीलंका वर्ल्ड कप स्काॅड

श्रीलंका क्रिकेट टीम में दिमुथ करुणारत्ने को कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा स्काॅड में अविष्का फर्नान्डो, लाहिरु थिरुमाने, कुशल मेंडिस, कुशल परेरा, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, थिसारा परेरा, इशरु उदाना, जेफ्री वंदेरसय, जीवन मेंडिस, मिलिंदा श्रीवर्द्घना, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल और नुवान प्रदीप को शामिल किया गया है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk