कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का 11वां मैच शुक्रवार को काउंटी ग्राउंड ब्रिस्टल में पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों के बीच कई मुकाबले खेले जा चुके हैं। आइए जानें क्या कहते हैं आंकड़े..

वर्ल्ड रैंकिंग में कौन-कितने नंबर पर

आईसीसी वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान टीम छठवें नंबर पर है। वहीं श्रीलंका नौंवे स्थान पर है। हालांकि दोनों टीमों की स्थिति को देखते हुए इनके बीच मुकाबला टक्कर का होने वाला है।

वर्ल्ड कप में किसका प्रदर्शन अच्छा

पाकिस्तान ने अब तक कुल 73 वर्ल्ड कप मैच खेले हैं जिसमें 41 में उन्हें जीत मिली, तो 30 में हार। वहीं 2 मैच बेनतीजा रहे। वहीं श्रीलंका की बात करें तो इस टीम अब तक कुल 75 वर्ल्ड कप मैच खेल लिए। जिसमें सिर्फ 36 में जीत मिली तो 36 मैच हार गए। इसमें 1 मैच टाई तो दो बेनतीजा भी रहे।

क्या रहे हैं विश्व चैंपियन

पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों के नाम एक-एक वर्ल्ड कप टाइटल है। पाक ने इमरान खान की कप्तानी में जहां 1992 में विश्व कप जीता। वहीं श्रीलंकन टीम 1996 में विश्व चैंपियन बनी थी।

2015 वर्ल्ड कप के बाद किसने जीते ज्यादा मैच

2015 वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन औसतन रहा है। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, पाक ने पिछले वर्ल्ड कप के बाद से कुल 82 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 36 में जीत आई वहीं 43 मैचों में उन्हें हार मिली। इसमें 3 बेनतीजा रहे। वहीं श्रीलंका की बात करें तो इन्होंने पिछले चार सालों में 87 वनडे खेले जिसमें सिर्फ 25 में जीत मिली वहीं 56 में हार झेली। इसमें एक मैच टाई रहा तो पांच बेनतीजा रहे।

इस समय कौन टीम है फाॅर्म में

पाकिस्तान का वर्ल्ड कप 2019 में प्रदर्शन मिला जुला रहा है। वेस्टइंडीज के हाथों करारी हार के बाद पाकिस्तान ने इंग्लैंड के विरुद्व जबरदस्त वापसी की और मैच जीता। वहीं श्रीलंका ने भी न्यूजीलैंड के हाथों मैच गंवाकर अफगानिस्तान के अगेंस्ट जीत दर्ज की।

ये हैं दोनों टीमों के बड़े प्लेयर

प्लेयर रोलपाकिस्तानश्रीलंका
बल्लेबाजमोहम्मद हफीजदिमुथ करुणारत्ने

सरफराज अहमदकुशल परेरा

बाबर आजमलहिरु थिरिमाने
गेंदबाजमोहम्मद आमिरलसिथ मलिंगा

वाहब रियाजनुवान प्रदीप

शादाब खानथिसारा परेरा

पाकिस्तान वर्ल्ड कप स्काॅड :

2019 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम में सरफराज अहमद को कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा स्काॅड में आसिफ अली, बाबर आजम, वाहब रियाज, फखर जमान, हैरिस सोहेल, हसन अली, इमाद वसीम, इमाम उल हक, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी और शोएब मलिक को शामिल किया गया है।

श्रीलंका वर्ल्ड कप स्काॅड :

श्रीलंका क्रिकेट टीम में दिमुथ करुणारत्ने को कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा स्काॅड में अविष्का फर्नान्डो, लाहिरु थिरुमाने, कुशल मेंडिस, कुशल परेरा, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, थिसारा परेरा, इशरु उदाना, जेफ्री वंदेरसय, जीवन मेंडिस, मिलिंदा श्रीवर्द्घना, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल और नुवान प्रदीप को शामिल किया गया है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk