लंदन (पीटीआई)। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 का पहला सेमीफाइनल मैच मंगलवार को भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय फैंस को रोहित शर्मा से फिर से एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी। हिटमैन मौजूदा वर्ल्डकप में 5 शतक लगा चुके हैं। यही वजह है कि वह इस समय अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ 885 की रैंकिंग पर हैं। रोहित से आगे सिर्फ टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली हैं जो 891 अंकों के साथ टाॅप पर हैं।

रोहित-विराट के बीच सिर्फ 6 अंको का फासला

रोहित शर्मा और विराट कोहली की रैंकिंग में सिर्फ 6 अंकों का फासला है। बता दें विश्वकप की शुरुआत से पहले इन दोनों भारतीय स्टार बल्लेबाजों के बीच 51 अंकों का अंतर था। मगर हिटमैन ने मौजूदा विश्वकप में शतक पे शतक लगाकर ये फासला बहुत जल्द पूरा कर लिया। अब तो बस इंतजार है रोहित के बल्ले से एक और बड़ी हिट का, जिसके बाद वह दुनिया के नंबर वन वनडे बल्लेबाज बन जाएंगे।

तीसरे नंबर पर बाबर

आईसीसी की वनडे रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ 10 बल्लेबाजों में पाकिस्तानी खिलाड़ी बाबर आजम का भी नाम शामिल है। बाबर 827 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर हैं हालांकि रोहित और बाबर के बीच 58 अंकों का अंतर है। वैसे भी बाबर इस विश्वकप में अब खेलते नजर नहीं आएंगे क्योंकि उनकी टीम पहले ही लीग स्टेज से बाहर हो गई।

ICC World Cup 2019 : सेमीफाइनल में 27 रन बनाते ही रोहित बना देंगे विश्व रिकाॅर्ड, सचिन छूट जाएंगे पीछे

गेंदबाजी में बुमराह हैं टाॅप पर

आईसीसी वनडे रैंकिंग में गेंदबाजों की लिस्ट में जसप्रीत बुमराह का नाम टाॅप पर है। बुमराह 814 अंकों के साथ पहले पायदान पर हैं। बता दें बुमराह भी इस वर्ल्डकप में शानदार गेंदबाजी कर रहे। अभी तक 9 मैचों में वह 17 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। वहीं न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट दूसरे स्थान पर हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk