कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का 14वां मैच रविवार को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच ओवल में खेला गया। इस मैच में भारत को 36 रन से जीत मिली। इस जीत के हीरो शिखर धवन रहे जिन्होंने 117 रन बनाए। इसी के साथ शिखर के नाम एक और रिकाॅर्ड दर्ज हो गया। धवन अब आईसीसी टूर्नामेंट्स में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। धवन से आगे बस सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली हैं।

सचिन से बस एक कदम दूर

आईसीसी टूर्नामेंट में खेलते ही टीम इंडिया के गब्बर शिखर धवन की फाॅर्म बदल जाती है। वर्ल्डकप हो या चैंपियंस ट्राॅफी, भारत के इस स्टार बल्लेबाज के बल्ले से खूब रन निकलते हैं। मौजूदा वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाते ही धवन के नाम आईसीसी टूर्नामेंट्स में 6 शतक दर्ज हो चुके हैं। शिखर से आगे बस सचिन और गांगुली हैं जिनके नाम 7-7 सेंचुरी हैं।

icc टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टाॅप 5 बल्लेबाज,धवन पहुंचे तीसरे नंबर पर

आईसीसी टूर्नामेंट्स में गब्बर के नाम 6 शतक

आईसीसी के मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने टाॅप 5 बल्लेबाजों में टाॅप 3 में इंडियंस का नाम है। पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर, दूसरे पर सौरव गांगुली और तीसरे पर शिखर धवन आते हैं। इसके बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर रिकी पोंटिंग का नाम चौथे स्थान पर है। जबकि पांचवें नंबर पर कुमार संगकारा हैं। इन दोनों के नाम भी 6-6 शतक हैं।

Ind vs Aus : कोहली ने छोड़ दी बैटिंग, फैंस से कहा - पहले स्मिथ की बंद करो हूटिंग

ICC World Cup 2019 : रोहित ने तोड़ा सचिन का वर्ल्ड रिकाॅर्ड, ये हैं एक टीम की धुनाई करने वाले टाॅप 5 बल्लेबाज

ये है टाॅप 5 लिस्ट

खिलाड़ीशतक
सचिन तेंदुलकर7
सौरव गांगुली7
शिखर धवन6
रिकी पोंटिंग6
कुमार संगकारा6

Cricket News inextlive from Cricket News Desk