कानपुर। भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन अब टीम इंडिया के लिए वर्ल्डकप खेलते नजर नहीं आएंगे। अंगूठे में चोट के चलते शिखर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह रिषभ पंत को टीम में बतौर रिप्लेसमेंट शामिल किया गया। भारतीय क्रिकेट टीम एडमिनिस्ट्रेटिव मैनेजर सुनील सुब्रमण्यम ने मीडिया को बताया, 'शिखर धवन के बाएं हाथ के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया है। ये चोट जुलाई महीने में ठीक होगी जिसके चलते वो वर्ल्डकप नहीं खेल पाएंगे। हमने आईसीसी से धवन की जगह पंत को टीम में लेने की परमीशन मांगी है।'
icc world cup 2019 : शिखर धवन हुए वर्ल्डकप से बाहर,रिषभ पंत लेंगे जगह
धवन के बाएं अंगूठे में लगी है चोट

बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन कंगारुओं के खिलाफ चोटिल हो गए थे। तेज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस की एक गेंद शिखर के ग्लव्स में आकर लगी जिससे उनके बाएं हाथ का अंगूठा चोटिल हो गए। ये चोट इतनी गंभीर थी कि धवन काफी परेशान हो गए। बाद में फिजियो ने धवन का दर्द दूर करने की कोशिश की। चोट के बावजूद शिखर ने इस मैच में शानदार शतक लगाया था हालांकि वह फील्डिंग करने नहीं आ सके थे। उनकी जगह जडेजा ने पूरे 50 ओवर क्षेत्ररक्षण किया था।

ICC World Cup 2019 : सिर्फ छक्कों से 100 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने मोर्गन

ICC World cup 2019 : रोहित ने उस पाक गेंदबाज को सबसे ज्यादा पीटा, जिसने बाॅर्डर पर भारत को दिखाई थी आंख

धवन हैं भारत के शतकवीर
मौजूदा वर्ल्डकप में भारतीय टीम के ओपनर्स अच्छी फाॅर्म में है। रोहित शर्मा जहां दो शतक लगा चुके हैं तो दूसरे में धवन के बल्ले से सेंचुरी निकली। भारत की इन दो जीत में ओपनर्स का अहम योगदान रहा है। ऐसे में अब शिखर के बाहर होने से कप्तान कोहली के लिए परेशानी बढ़ गई।


गब्बर ने पोस्ट किया वीडियो

वर्ल्डकप से बाहर होने के बाद गब्बर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। धवन का कहना है, 'मैं यह बताते हुए बेहद भावुक हो रहा कि अब मैं वर्ल्डकप 2019 का हिस्सा नहीं रहूंगा। दुभार्ग्यवश मेरा अंगूठा समय से ठीक नहीं हो पाया, लेकिन टूर्नामेंट जारी रहेगा। मैं अपने साथ खिलाड़ियों, फैंस और पूरे देश को प्यार और समर्थन देने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। जय हिंद।'

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk