कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए शोएब मलिक ने आखिरकार वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया। 37 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज शोएब ने वर्ल्डकप शुरु होने से पहले ही कहा था कि ये उनका आखिरी वनडे टूर्नामेंट होगा। हालांकि वह टी-20 क्रिेकट खेलते नजर आएंगे, मगर इस समय शोएब की फाॅर्म पर नजर डालें तो पाकिस्तान की टी-20 टीम में उन्हें शायद ही जगह मिले।

1999 में रखा था इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम

पाकिस्तान के लिए 20 साल से क्रिकेट खेल रहे शोएब मलिक ने 1999 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था। विंडीज के खिलाफ खेले गए डेब्यू मैच में शोएब को बैटिंग का चांस तो नहीं मिला, मगर गेंदबाजी से उन्होंने काफी प्रभावित किया था। पहले ही मैच में मलिक ने 2 विकेट चटकाकर अपनी प्रतिभा का सबूत दे दिया।इसके बाद धीरे-धीरे वह बैटिंग में महारत हासिल करते गए और पाकिस्तान के भरोसेमंद मध्यक्रम बल्लेबाज बन गए।

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने लिया संन्यास,पत्नी सानिया ने कही ये बात

एक से लेकर 10 नंबर तक की बल्लेबाजी

शोएब मलिक दुनिया के उन चुनिंदा क्रिकेटरों में शामिल हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में एक नंबर से लेकर 10 नंबर क्रम में बल्लेबाजी की है। ये शोएब का हुनर ही था कि वह हर बैटिंग लाइन अप में फिट हो जाते थे। शोएब के नाम 287 वनडे मैचों में 7534 रन दर्ज हैं। इसूें 9 शतक और 44 अर्धशतक भी शामिल हैं। वहीं टी-20 इंटरनेशनल की बात करें तो इस दिग्गज खिलाड़ी ने 111 मैच खेलकर 2263 रन बनाए, इसमें कोई शतक तो नहीं लेकिन 7 हाॅफसेंचुरी जरूर जड़ दीं।

18 साल में खेल पाए सिर्फ 35 टेस्ट

टेस्ट क्रिेकट से पहले ही संन्यास ले चुके शोएब ने पहला टेस्ट मैच 2001 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। सीमित ओवरों के खेल से तुलना करें तो क्रिकेट के इस लंबे फाॅर्मेट में शोएब कुछ खास नाम नहीं कमा पाए। साल 2015 में अपना आखिरी टेस्ट खेलने चवाले शोएब ने पूरे करियर में सिर्फ 35 टेस्ट मैच खेले जिसमें 1898 रन बनाए। इसमें तीन शतक और आठ अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट में शोएब का हाईएस्ट स्कोर 245 रन है।

सानिया मिर्जा के साथ रचाई शादी

शोएब मलिका भारतीय महिला टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा के पति हैं। सानिया और शोएब ने 2010 में शादी की थी। इनका एक बेटा भी है जिसका नाम इजहान है। बता दें जब-जब भारत-पाकिस्तान मैच होता है तो शोएब को लेकर सानिया हमेशा ट्रोलर्स के निशाने पर रही हैं, हालांकि शादी के इतने सालों बाद सानिसा ने आलोचकों को उन्हीं की भाषा में जवाब देना भी सीख लिया।

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने लिया संन्यास,पत्नी सानिया ने कही ये बात

पति के रिटायरमेंट पर कही ये बात

शुक्वार को शोएब मलिक ने जैसे ही वनडे क्रिकेट को अलविदा कहा, सानिया ने अपने अफिशल इंस्टाग्राम पोस्ट पर शोएब मलिक के लिए एक इमोशनल मैसेज पोस्ट किया। सानिया लिखती हैं, 'हर कहानी का अंत होता है मगर जीवन में अंत के बाद एक नई शुरुआत होती है। शोएब मलिक आपने 20 साल तक अपने देश के लिए क्रिकेट खेला और खूब सम्मान पाया। आपके अचीवमेंट्स देखकर इजहान और मैं काफी खुश हूं।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk