कानपुर। आईसीसी वर्ल्डकप 2019 में अब तक 15 मैच खेले जा चुके हैं। इस दौरान कई रिकाॅर्ड बने और टूटे। किसी टीम ने जहां हाईएस्ट स्कोर खड़ा किया तो किसी बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में सबसे बड़ी पारी खेली। कुल मिलाकर अब तक सिर्फ 6 बल्लेबाज मौजूदा वर्ल्डकप में शतक लगा पाए हैं। आइए जानें इस लिस्ट में कौन-कौन हैं शामिल

जेसन राॅय - 153
वर्ल्डकप 2019 में फिलहाल हाईएस्ट स्कोर इंग्लैंड के जेसन राॅय के नाम है। जेसन ने बांग्लादेश के खिलाफ 153 रन की पारी खेली थी। मौजूदा टूर्नामेंट में वह सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं।

रोहित शर्मा - 122
टीम इंडिया के दाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में ही शतक ठोंक दिया था। रोहित ने प्रोटीज के अगेंस्ट 122 रन की नाबाद पारी खेली थी और टीम को जीत दिलाई।

शाकिब अल हसन - 121
बांग्लादेश के बाएं हाथ के बल्लेबाज शाकिब अल हसन इस टूर्नामेंट में अपने देश की तरफ से शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। शाकिब ने इंग्लैंड के खिलाफ 121 रन की पारी खेली थी। हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।


जो रूट - 107
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का छठवां मैच पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच सोमवार को ट्रेंट ब्रिज में खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड को भले ही 14 रनों से हार मिली, मगर इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट ने शतक लगाकर इतिहास रच दिया। रूट इस टूर्नामेंट में सेंचुरी जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने। रूट ने 107 रन की पारी खेली थी।

जोस बटलर - 103

जो रूट के ही हमवतन खिलाड़ी जोस बटलर भी 2019 विश्व कप में एक शतक लगा चुके हैं। बटलर ने 103 रन की पारी खेली थी।

पिछले 3 वर्ल्डकप में जिस खिलाड़ी ने लगाया पहला शतक, उसकी टीम बनी चैंपियन

ICC World Cup 2019 : रोहित ने तोड़ा सचिन का वर्ल्ड रिकाॅर्ड, ये हैं एक टीम की धुनाई करने वाले टाॅप 5 बल्लेबाज

इन 7 देशों के खिलाड़ी अभी तक नहीं लगा पाए शतक
मौजूदा वर्ल्डकप में छह शतकवीर भले मिल गए हों मगर ये सभी सिर्फ तीन देशों के खिलाड़ियों ने लगाए हैं। बाकी सात टीमें ऐसी हैं जिनके बल्लेबाज तिहाई अंक को छूने में असफल रहे हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका का नाम शामिल है। बता दें इसमें न्यूजीलैंड 6 अंकों के साथ टाॅप पर है, इसके बावजूद कोई कीवी खिलाड़ी शतक नहीं लगा पाया।

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk