कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज विराट सेना ने अपने नाम की। विंडीज को इस सीरीज में 0-2 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। वेस्टइंडीज ने दोनों टेस्ट गंवाकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अभी तक खाता नहीं खोला। वहीं भारत 120 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गया। टेस्ट वर्ल्डकप कहे जाने वाले इस टूर्नामेंट में विंडीज इकलौती टीम है जिसने दो या उससे ज्यादा टेस्ट खेल लिए मगर अंक अभी जीरो ही हैं।

वेस्टइंडीज को करना होगा अगले साल तक इंतजार

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में खाता खोलने के लिए वेस्टइंडीज को अगले साल तक इंतजार करना होगा। जून 2020 तक वेस्टइंडीज को एक भी अंक नहीं मिलेंगे क्योंकि इससे पहले विंडीज की किसी भी टीम के खिलाफ कोई टेस्ट सीरीज शेड्यूल नहीं है। भारत के हाथों दोनों टेस्ट हारने के बाद वेस्टइंडीज को अब जून 2020 में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी होगी, इसमें अगर विंडीज टीम कोई टेस्ट जीत जाती है या ड्रा करा लेती है तब विंडीज के खाते में अंक चढ़ जाएंगे।

icc world test championship : भारत से हारने के बाद वेस्टइंडीज को एक साल तक नहीं मिलेंगे कोई अंक

भारत को अभी तीन टीमों से और है खेलना

एक तरफ वेस्टइंडीज को जहां अगले साल से पहले कोई टेस्ट सीरीज नहीं खेलनी है। वहीं भारत को तीन टीमों के खिलाफ मैच खेलना है। विंडीज दौरा खत्म होते ही टीम इंडिया अक्टूबर में अपने घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसके बाद नवंबर में भारत को बांग्लादेश के अगेंस्ट दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी पड़ेगी। जबकि 2020 की शुरुआत में भारत का न्यूजीलैंड दौरा होगा जहां दो मैचों की टेस्ट सीरीज शेड्यूल है।

कितनी टीमें हिस्सा ले रहीं

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कुल 9 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसमें भारत, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश की टीमें शामिल हैं। इसमें अफगानिस्तान और आयरलैंड को शामिल नहीं किया गया है। बता दें इन दोनों टीमों को 2018 में ही टेस्ट टीम का दर्जा मिला था।

icc world test championship : भारत से हारने के बाद वेस्टइंडीज को एक साल तक नहीं मिलेंगे कोई अंक

कुल कितने मैच खेले जाएंगे

सभी नौ टीमें मिलकर कुल 27 टेस्ट सीरीज खेलेंगी जिसमें 72 टेस्ट मैच खेले जाएंगे।

Ind vs WI Test : वेस्टइंडीज को सबसे ज्यादा हराया है इन 5 भारतीय कप्तानों ने, जानें पहले नंबर पर कौन

कैसे तय होंगी फाइनलिस्ट टीमें

दो साल तक टेस्ट सीरीज खेलने के बाद जो दो टीमें अंक तालिका में टाॅप २ में रहेंगी। उनके बीच जून 2021 में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk