कानपुर। टेस्ट का वर्ल्डकप माने जाने वाली आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को शुरु होने में बस दो दिन बचे हैं। 1 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें जब एशेज सीरीज का पहला टेस्ट खेलने उतरेंगी तो इसी के साथ टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत हो जाएगी। 2019 से शुरु होने वाला यह टूर्नामेंट 2021 तक चलेगा।

कितनी टीमें हिस्सा ले रहीं
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कुल 9 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसमें भारत, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश की टीमें शामिल हैं। इसमें अफगानिस्तान और आयरलैंड को शामिल नहीं किया गया है। बता दें इन दोनों टीमों को 2018 में ही टेस्ट टीम का दर्जा मिला था।

क्या है इसका फाॅर्मेट
ये टूर्नामेंट द्विपक्षीय सीरीज के आधार पर खेला जाएगा। सभी नौ टीमों को किन्हीं छह टीमों के साथ खेलना होगा। जिसमें कि तीन सीरीज घर पर और तीन बाहर खेलनी होंगी। इन सीरीज में कम से कम दो और अधिकतम पांच मैच खेले जाने का प्रावधान है। ये टेस्ट या तो दिन या डे/नाइट में खेले जा सकते हैं हालांकि इसका फैसला दोनों देशों के बोर्ड आपस में करेंगे।

दो टेस्ट की सीरीजतीन टेस्ट की सीरीजचार टेस्ट की सीरीजपांच टेस्ट की सीरीज
SL v NZ (2019)IND v SA (2019)SA v ENG (2019-20)ENG v AUS (2019)
WI v IND (2019)AUS v NZ (2019-20)AUS v IND (2020-21)IND v ENG (2021)
PAK v SL (2019)ENG v WI (2020)

IND v BAN (2019)SL v BAN (2020)

AUS v PAK (2019)ENG v PAK (2020)

PAK v BAN (2020)BAN v WI (2021)

NZ v IND (2020)SA v AUS (2021)

SL v ENG (2020)


BAN v AUS (2020)


WI v SA (2020)


BAN v NZ (2020)


NZ v WI (2020)


NZ v PAK (2020)


SA v SL (2021)


PAK v SA (2021)


WI v SL (2021)



कुल कितने मैच खेले जाएंगे
सभी नौ टीमें मिलकर कुल 27 टेस्ट सीरीज खेलेंगी जिसमें 72 टेस्ट मैच खेले जाएंगे।

कैसे होगा अंको का बंटवारा
दो मैचों की टेस्ट सीरीज में प्रत्येक मैच की जीत पर 60 अंक दिए जाएंगे। वहीं टाई होने पर 30 अंक, ड्रा होने पर 20 अंक दिए जाएंगे। वहीं तीन मैचों की सीरीज में जीतने पर 40 अंक, टाई पर 20 अंक और ड्रा होने पर 13 अंक दिए जाएंगे। चार मैचों की सीरीज में जीतने पर 30 अंक, टाई पर 10 अंक और ड्रा होने पर 10 अंक दिए जाएंगे। वहीं आखिर में पांच मैचों की सीरीज में जीतने पर 24 अंक, टाई पर 12 अंक और ड्रा होने पर 8 अंक दिए जाएंगे।

कैसे तय होंगी फाइनलिस्ट टीमें
दो साल तक टेस्ट सीरीज खेलने के बाद जो दो टीमें अंक तालिका में टाॅप २ में रहेंगी। उनके बीच जून 2021 में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
1 अगस्त से शुरु हो रहा 'टेस्ट वर्ल्डकप',जानिए दो साल तक चलने वाले इस टूर्नामेंट से जुड़ी हर बात
वेस्टइंडीज के साथ शुरु होगा भारत का सफर
भारत के टेस्ट चैंपियनशिप के सफर की शुरुआत वेस्टइंडीज के साथ होगी। भारत वेस्टइंडीज में दो टेस्ट सीरीज खेलेगा। विश्व चैंपियनशिप में भारत का अगला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा, जिसकी वह तीन टेस्ट के लिए मेजबानी करेगा। यह सीरीज अक्टूबर 2019 में होगी, जिसके बाद बांग्लादेश दो टेस्ट और तीन टी-20 खेलने के लिए भारत का दौरा करेगा। चैंपियनशिप में इसके बाद भारत की अगली दो सीरीज 2020-21 में न्यूजीलैंड (दो टेस्ट) और ऑस्ट्रेलिया (चार टेस्ट) में होंगी। इसके बाद वह घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगा।


भारत बनाम पाकिस्तान को मनाही
टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ टेस्ट मैच खेलेगा। चैंपियनशिप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला नहीं होगा, हालांकि फाइनल में वे एक-दूसरे से भिड़ सकते हैं। भारत इस चैंपियनशिप में कुल 18 टेस्ट खेलेगा, जिसमें से 12 ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ होंगे।

Ind vs WI सीरीज से पहले रोहित ने पत्नी को दिखाई फिल्म, बेटी को झुलाया झूला

Cricket News inextlive from Cricket News Desk