अहमदाबाद (एएनआई)। इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार को यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत के खिलाफ तीसरा टेस्ट हारने के बाद इंग्लैंड आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो गया है। इंग्लैंड, जो अब चार मैचों की श्रृंखला में 2-1 से नीचे हैं, को न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल खेलने के लिए चार मैचों की श्रृंखला 3-1 से जीतने की जरूरत थी, मगर अब ऐसा नहीं हो सकेगा। अंक तालिका में इंग्लैंड 64.1 प्रतिशत अंक तक गिर गया है और वह फाइनल की रेस से बाहर हो गए।

भारत है प्वाॅइंट्स टेबल में टाॅप पर
मोटेरा टेस्ट में मिली 10 विकेट की जीत से भारत 71 प्रतिशत अंकों के साथ टाॅप पर पहुंच गया। वहीं न्यूजीलैंड 70 प्रतिशत अंकों के साथ फाइनल के लिए क्वाॅलीफाई कर चुका है। हालांकि भारत के लिए अभी भी रास्ता कठिन है। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से आगे रहने के लिए आखिरी टेस्ट जीतने या ड्रा करने की जरूरत है, जो 69.2 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।

चौथा टेस्ट हारे तो हो जाएंगे बाहर
भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए राह आसान नहीं है। चौथा टेस्ट मोटेरा में ही 4 मार्च से खेला जाएगा। वो टेस्ट भारत के लिए जीतना जरूरी नहीं है मगर हारने से भी काम नहीं चलेगा। भारत अगर यह टेस्ट हार जाता है तो सीरीज 2-2 से ड्रा हो जाएगी। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया फाइनल के लिए क्वाॅलीफाई कर जाएगा। ऐसे में भारत को या तो टेस्ट जीतना होगा, नहीं तो कम से कम ड्रा कराना होगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk