कानपुर। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में विराट सेना ने प्रोटीज का पूरी तरह से सफाया कर दिया। भारत ने अफ्रीका का क्लीन स्वीप करते हुए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बड़ी बढ़त हासिल कर ली। भारत अब 240 अंकों के साथ पहले नंबर पर आ गया। आइए जानें बाकी टीमों का क्या है हाल...

240 अंकों के साथ इंडिया टाॅप पर

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाॅइंट्स टेबल में भारत 240 अंकों के साथ टाॅप पर है। विंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज जीतकर भारत ने 120 अंक हासिल किए थे। दो मैचों की टेस्ट सीरीज में प्रत्येक जीत पर भारत को 60-60 अंक मिले थे। वहीं अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट जीतने पर भारत को 40-40 अंक मिले। इस तरह विराट सेना के खाते में सबसे ज्यादा 240 अंक हो गए।

icc world test championship table: भारत 240 अंकों के साथ टाॅप पर,दूसरे नंबर पर मौजूद टीम से चार गुना ज्यादा अंक

साउथ अफ्रीका का अभी नहीं खुला खाता

टीम इंडिया जहां अंक तालिका में सबसे आगे हैं वहीं साउथ अफ्रीकी टीम का अभी तक खाता नहीं खुला है। दरअसल प्रोटीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत पहला विशाखापत्तनम में पहला टेस्ट खेले थे और पहले ही मैच में अफ्रीक हार गया। वहीं पुणे टेस्ट में भी भारत ने अफ्रीकियों को पारी और 137 रनों के अंतर से हरा दिया। आखिर में रांची में भी प्रोटीज को हार ही मिली।

भारत के पास चार गुना ज्यादा अंक

पहले नंबर पर मौजूद भारतीय टीम के दूसरे नंबर पर स्थित टीम से चार गुना ज्यादा अंक हैं। ऐसे में भारत को पछाड़ने के लिए अन्य टीमों को लगातार मैच जीतने होंगे। बता दें साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बाद भारत का अगला मुकाबला नवंबर में बांग्लादेश से होगा।

icc world test championship table: भारत 240 अंकों के साथ टाॅप पर,दूसरे नंबर पर मौजूद टीम से चार गुना ज्यादा अंक

किस टीम को कितने अंक

भारत के अलावा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड है जिसके खाते में 60 अंक हैं। कीवियों ने दो मैच खेले जिसमें एक में जीत और एक में हार मिली है। वहीं तीसरे नंबर पर श्रीलंका है जिसके भी 60 अंक हैं। लिस्ट में शामिल 9 नौ टीमों में सबसे ज्यादा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने 5-5 मैच खेले हैं और दोनों के 56-56 अंक हैं। वहीं वेस्टइंडीज के खाते में दो मैच चढ़ गए मगर इनका अभी खाता नहीं खुल पाया।

कैसे होता है अंको का बंटवारा

दो मैचों की टेस्ट सीरीज में प्रत्येक मैच की जीत पर 60 अंक दिए जाएंगे। वहीं टाई होने पर 30 अंक, ड्रा होने पर 20 अंक दिए जाएंगे। वहीं तीन मैचों की सीरीज में जीतने पर 40 अंक, टाई पर 20 अंक और ड्रा होने पर 13 अंक दिए जाएंगे। चार मैचों की सीरीज में जीतने पर 30 अंक, टाई पर 10 अंक और ड्रा होने पर 10 अंक दिए जाएंगे। वहीं आखिर में पांच मैचों की सीरीज में जीतने पर 24 अंक, टाई पर 12 अंक और ड्रा होने पर 8 अंक दिए जाएंगे।

फिलहाल ऐसी है आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाॅइंट्स टेबल -

टीममैचजीतहारटाई/ड्रा/बेनतीजाअंक
भारत5500240
न्यूजीलैंड211060
श्रीलंका211060
ऑस्ट्रेलिया521156
इंग्लैंड521156
वेस्टइंडीज20200
साउथ अफ्रीका30300
बांग्लादेश00000
पाकिस्तान00000

Cricket News inextlive from Cricket News Desk