कानपुर। ICC World Test Championship साल 2021 तक खेली जाने वाली आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत इस समय नंबर वन पोजीशन पर है। न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद भारत की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ मगर विराट सेना ने बड़ी बढ़त हासिल करने का मौका गंवा दिया। भारत इस समय 360 अंको के साथ टॉप पर है। इंडिया से पीछे सिर्फ ऑस्ट्रेलिया है जिनके 296 अंक है। अब अगर कंगारुओं ने 64 अंक हासिल कर लिए तो वे भारत को पछाड़ देंगे। ऐसी स्थिति से बचने के लिए कोहली को चाहिए था कि वो कीवियों को दोनों टेस्ट में हराकर 120 अंक हासिल करते, मगर ये प्वॉइंट्स अब न्यूजीलैंड टीम के खाते में जुड़ गए।

भारत का अगला दौरा ऑस्ट्रेलिया में

भारत को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अगली जीत या अंक हासिल करने के लिए लंबा इंतजार करना होगा। इस साल नवंबर-दिसंबर से पहले भारत की कोई टेस्ट सीरीज नहीं है। आईसीसी के फ्यूचर टूर प्रोग्राम के मुताबिक, भारत को अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया से भिडऩा है, वो भी उनके घर में। भारतीय टीम नवंबर के आखिरी में ऑस्ट्रेलिया चली जाएगी, उसके बाद वहां कोहली एंड टीम को चार टेस्ट मैच खेलने होंगे।

2021 में इंग्लैंड से होगी भिड़ंत

भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद टीम इंडिया की अगली जंग अंग्रेजों से होगी। 2021 की शुरुआत में इंग्लिश टीम भारत का दौरा करेगी। भारत-इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे। ये मुकाबले जनवरी-फरवरी 2021 में आयोजित होंगे। हालांकि अभी मैच की तारीख का एलान होना बाकी है।

क्या है इसका फॉर्मेट

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप द्विपक्षीय सीरीज के आधार पर खेला जा रहा है। सभी नौ टीमों को किन्हीं छह टीमों के साथ खेलना होगा। जिसमें कि तीन सीरीज घर पर और तीन बाहर खेलनी होंगी। इन सीरीज में कम से कम दो और अधिकतम पांच मैच खेले जाने का प्रावधान है। ये टेस्ट या तो दिन या डे/नाइट में खेले जा सकते हैं हालांकि इसका फैसला दोनों देशों के बोर्ड आपस में करेंगे।

कब होगा फाइनल मुकाबला

दो साल तक टेस्ट सीरीज खेलने के बाद जो दो टीमें अंक तालिका में टॉप 2 में रहेंगी। उनके बीच जून 2021 में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk