नगर निगम बनाने जा रहा है कमांड एंड कंट्रोल सेंटर

कंट्रोल रूम से सभी विभागों को किया जाएगा कनैक्ट

- 245.44 करोड़ की लागत से होगा तैयार

- मार्च 2019 तक करना है तैयार

- नगर निगम में चल रहा काम

आगरा। अब शहर की स्मार्टनेस पर भी नजर रखी जाएगी। इसके तहत नगर निगम में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर तैयार किया जा रहा है। नगर निगम में स्मार्ट सिटी के बराबर से इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। स्मार्ट सिटी से जुड़े अधिकारियों के अनुसार इसको मार्च 2019 तक तैयार करना है। यहां स्मार्ट सिटी के 1000 करोड़ से होने वाले प्रोजेक्ट की मॉनीटरिंग की जाएगी। कंट्रोल रूम में बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगेंगी। इन पर प्रोजेक्ट की ताजा स्थिति नजर आ सकेगी।

सभी सेवाएं एक प्लेटफॉर्म पर होगी उपलब्ध

स्मार्ट सिटी के तहत इस आईसीसीसी रूम को बनाने का उद्देश्य शहर में मौजूद सभी सुविधाओं को एक प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराना है। इस एकीकृत कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से वाटर, फायर बिग्रेड, ट्रैफिक, ई-गर्वनेंस, स्मार्ट मैप, स्ट्रीट लाइट, सीवेज मैनेंजमेंट सिस्टम आदि सुविधाओं को एक मंच प्रदान करना है। यहां से किसी भी प्रोजेक्ट की पूरी डिटेल जानी जा सकेगी। कोई भी डिजास्टर होने पर क्विक रिस्पांस मिल सकेगा।

ये होगी कंट्रोल रुम की विशेषताएं

- एकीकृत प्रबंधन व्यवस्था

- तकनीकी सहायता टीम

- वीडियो कॉल

- वार रूम

- टॉप सीक्रेट रूम

- बड़ी स्क्रीन में प्रोजेक्ट शो होंगे।

- सर्वर रूम वीडियोज स्टोरेज के लिए

- तेज क्रियान्वयन ऑटो स्केलेबिलिटी

- जीआईएस आधारित विजुअलाइजेशन

- अलर्ट मैनेजमेंट

- मैप बेस्ड विजुअलाइजेशन

- विभिन्न टेक्स्ट वाइस ऑडियो स्मार्ट सेंसर्स का कम्युनिकेशन

- आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर का एकीकरण

ये सेवाएं भी होंगी कनैक्ट

स्मार्ट पार्किंग

वाटर मैनेजमेंट सिस्टम

- ट्रैकिंग ऑफ सॉलिड वेस्ट

- एरिया बेस्ड डवलपमेंट एबीडी

- स्मार्ट मैप जीआईएस

- फायर बिग्रेड कंट्रोल सिस्टम

- डायल-100

- इमरजेंसी रेस्पांस एवं डिजास्टर मैनेंजमेंट

- इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम

- सोलर पोल एवं स्ट्रीट लाइट

- डायल 108 की सेवा

ये भी होंगे काम

स्मार्ट सिटी के तहत कई प्रोजेक्ट पर कार्य किया जाना है

प्रोजेक्ट का नाम लागत करोड़ में

बस शेल्टर 20.00 करोड़

मल्टीलेबल कार पार्किंग 144.97 करोड़

इलैक्ट्रोनिक बसों की परचेजिंग 213.58 करोड़

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट 3.14 करोड़

क्विक सेंटर डिजीटल 8.68 करोड़

सीवेज नेटवर्क 145.42 करोड़

वर्जन

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इंटीग्रेटेड कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर तैयार किया जा रहा है। इसे मार्च 2019 तक पूरा करना है। इस कंट्रोल रूम से स्मार्ट सिटी के तहत होने वाले प्रोजेक्ट की मॉनीटरिंग की जा सकेगी। इसमें बड़ी स्क्रीन के साथ सर्वर लगेगा।

आरके सिंह, नोडल अधिकारी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट