ICSE बोर्ड फ्राइडे को अपने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट डिक्लेयर करेगा. पूरे देश में लगभग 5 लाख स्टूडेंट अपने नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. ऑनलाइन नतीजे देखने के अलावा स्टूडेंट्स मोबाइल पर एसएमएस की मदद से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

Internet पर ऐसे देखें रिजल्ट

रिजल्ट देखने में स्टूडेंट्स को कोई मुश्िकल न हो इसके लिए बोर्ड ने पहले से ही जानकारियां दे दी हैं. जैसे अगर किसी स्टूडेंट्स को अपना ICSE रिजल्ट देखना है और उसका रोल नंबर P1234567 है तो वह बोर्ड की ऑफिशिलय वेबसाइट पर जाकर ICSE P1234567 टाइप कर अपना रिजल्ट देख सकता है. इसी तरह अगर किसी को ISC का रिजल्ट देखना है और उसका रोल नंबर D7654321 है तो वह ISC D7654321 टाइप कर अपना रिजल्द देख सकता है.

ऐसे देखें मोबाइल पर रिजल्ट

मोबाइल पर भी एक एसएमएस की मदद से रिजल्ट मंगाया जा सकता है. इसके लिए बोर्ड ने कुछ नंबर भी जार किए हैं. स्टूडेंट्स 51818,56263 और 5676750 पर एसएमएस कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

National News inextlive from India News Desk