शाम 3 बजे परिणाम की होगी घोषणा
नई दिल्ली (प्रेट्र)। आईसीएसई क्लास 10 और आईएससी क्लास 12 के स्टूडेंट के लिए आज बेहद खास दिन है। दोनों ही कक्षाओं के परीक्षा परिणाम आने वाले हैं। काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) की मुख्य कार्यकारी और सचिव गेरी अराथून ने आज परीक्षा परिणाम आने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि काउंसिल आज शाम 3 बजे परिणाम घोषित करेगी।
 
तीन जगहों पर देखे जा सकते रिजल्ट
ऐसे में स्टूडेंट को परिणाम कैरियर पोर्टल, काउंसिल वेबसाइट और एसएमएस के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे। एसएमएस के जरिए परिणाम देखने के लिए स्टूडेंट को आईसीएसई या आईएससी टाइप करना होगा। इसके बाद उनके सात अंकों का अपना यूनिक आईडी कोड इस नंबर पर 09248082883 भेजना होगा। गौरतलब है कि  2017 में, क्लास 12 में पासिंग परसेंटेज 96.47 रहा।

पासिंग मार्क प्रतिशत इस साल कम होगा
वहीं क्लास 10 में पासिंग परसेंटेज 98.53 रहा। वहीं इस वर्ष से सीआईएससीई ने 10वीं और 12वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं के लिए पासिंग मार्क प्रतिशत कम करने का निर्णय लिया है। नए नियमों के मुताबिक आईसीएसई कक्षा 10 के लिए पासिंग मार्क 33% और आईएससी कक्षा 12 के लिए पासिंग मार्क 35%  कर दिए गए हैं। इससे पहले पासिंग मार्क आईसीएसई में 35% और आईएससी में 40% था।

UP में तूफान ने फिर बरपाया कहर 11 लोगों की मौत 28 घायल, PM और CM ने दुख जताते हुए दिए ये निर्देश

सीतापुर में कुत्तों ने 13वें शिकार में अब आठ साल की बच्ची को मार डाला, ग्रामीणों ने किया विरोध तो बरसीं लाठियां

National News inextlive from India News Desk