शहर के कुछ एटीएम सेंटर बैंक के साथ ही कर दिये जाते है बंद

Meerut। शहर के एटीएम इन दिनों कैश की कमी से जूझ रहे हैं। हालत यह है कि बैंक की छुट्टी के साथ ही एटीएम के भी शटर डाउन हो जाते हैं। जिससे लोगों को कैश के लिए भटकना पड़ता है। रविवार को शहर के कई एटीएम बंद मिले, जिससे लोग कैश के लिए भटकते रहे। इस बाबत सिंडिकेट बैंक के सीनियर मैनेजर कीर्ति दुगल ने बताया कि बैंकों के लिए ही कैश की आपूर्ति नही हो पा रही है तो इसलिए शहर के एटीएम के शटर बंद हैं। जल्द ही कैश की आपूर्ति कराई जाएगी। उधर लीड बैंक मैनेजर अविनाश तांती ने बताया कि पिछले दिनों ज्यादातर एटीएम को ठीक कराया गया था। जो एटीएम बंद है उनमें कोई टेक्निकल परेशानी होगी।

कभी एटीएम में कैश नही होता तो कभी एटीएम ही बंद मिलता है। इससे परेशानी का सामना करना पड़ता है।

राजवीर सिंह

आज कल हर कोई व्यक्ति जेब में ज्यादा कैश लेकर नही चलता है। यदि एटीएम की ऐसी स्थिति से परेशानी हो जाती है।

राहुल

बैंक तो 24 घंटे एटीएम की सुविधा देने का दावा करती हैं, लेकिन एटीएम केवल बैंक के समय ही खोले जा रहे है।

संजय