KANPUR : कई शिकायतें मिली हैं कि बैंक में एकाउंट होल्डर्स से सिक्के नहीं लिए जा रहे हैं। जबकि सभी बैंकों को साफ तौर पर केंद्र सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी कर कहा जा चुका है कि जो इंडियन करेंसी मार्केट में है, उसे बैंक जरूर स्वीकार करे। अगर कोई भी बैंक ऐसा नहीं कर रहा है तो उपभोक्ता सीधे बैंकिंग लोकपाल में शिकायत करे। बैंक से तुरंत ही इस मामले में जवाब मांगा जाएगा। यह बातें कानपुर में पहुंचे केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने कहीं। उन्होंने बैंकिंग व्यवस्था पर बात करते हुए कहा कि खामियों को दूर किया जाएगा। ख्00 और भ्0 रुपए के नए नोट मार्केट में आ चुके हैं और जल्द ही इन्हें एटीएम से निकाला जा सकेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा निकाय चुनाव में बड़ी जीत हासिल करेगी.

 

जीएसटी की प्रॉब्लम दूर

जीएसटी लागू होने के बाद लोगों को कई प्रकार की दिक्कतें आईं, व्यापारियों को ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ा। शिकायतों का तेजी से निस्तारण किया गया। इसके बाद अब पहली बार ऐसा जीएसटी बिल बना, जिसकी दिक्कतें दूर करने के लिए बार-बार लोकसभा में बिल पास कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आने वाली अन्य समस्याओं के लिए एक टीम का गठन किया गया है। हर राज्य केवित्तमंत्री इस कमेटी के सदस्य हैं, आने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के तौर पर समाधान किया जा रहा है। वहीं शिव प्रताप शुक्ला ने निकाय चुनाव में भाजपा पार्टी की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि पार्टी पिछली बार के मुकाबले इस बार और अधिक वोटों से जीत कर आएगी।