नई दिल्ली (एएनआई)। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्निस्ट आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चढ्ढा 11 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है। आमिर इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में खूब व्यस्त चल रहें हैं। फिल्म को ट्रोल होने के सिलसिले में आमिर ने दिल्ली में एक इवेंट में कहा कि अगर मैंने किसी को किसी भी तरह से चोट पहुंचाई है, तो मुझे खेद है। मैं किसी को चोट नहीं पहुंचाना चाहता हूं। अगर कोई 'फिल्म नहीं देखना चाहता तो मैं उनकी भावना का सम्मान करता हूं। हालांकि मैं लोगों को फिल्म देखने के लिए कहूंगा क्योंकि यह हमारे मेहनत और का प्यार का नतीजा है। बहुत सारे लोगों ने इस फिल्म पर कड़ी मेहनत की है और मुझे उम्मीद है कि लोग इसे पसंद करेंगे।

क्या है बॉयकाट लाल सिंह चढ्ढा

पिछले महीने ट्विटर पर कुछ अनजान यूजर्स ने #BoycottLaalSinghChaddha लगाकर लोगों से फिल्म न देखने की गुहार लगाने लगे। कुछ ट्विटर यूजर्स ने आमिर के विवादित बयान 'इंडियाज ग्रोइंग इनटॉलरेंस' को भी निकालकर ट्विटर पर पोस्ट कर दिया। आमिर ने फिल्म लाल सिंह चड्ढा के प्रमोशन में कहा कि वह फिल्म की रिलीज को लेकर बहुत घबराए हुए हैं और पिछले 48 घंटों से सोए नहीं हैं। आमिर ने कहा आगे कहा कि उनका दिमाग ओवरड्राइव में है और वह अब फिल्म की रिलीज डेट 11 अगस्त के बाद ही सो पाएंगें।

फारेस्ट गंप की है रीमेक

प्रमोशन के दौरान आमिर से यह पूछे जाने पर की वह अब कब सोएंगे पर आमिर ने कहा कि मैं 11 के बाद आखिरकार सो पाऊंगा, मुझे लगता है कि मैं और अद्वैत (लाल सिंह चड्ढा' के निर्देशक) चैन से सोएंगे और फिर जब हम जागेंगे, तो दर्शक हमें बताएंगे कि उन्हें फिल्म पसंद आई या नहीं यह उठकर पता चलेगा। अद्वैत चंदन द्वारा निर्मीत फिल्म लाल सिंह चड्ढा' अकादमी पुरस्कार विजेता 1994 की फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की आधिकारिक हिंदी रीमेक है, जिसमें टॉम हैंक्स मुख्य भूमिका में थे। बता दें कि फिल्म लाल सिंह चढ्ढा में नागा चैतन्य भी दिखाई देंगे।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk