राजस्व वसूली के लिए बिजली विभाग चला रहा अभियान

Meerut। अगर आपका बिजली मीटर खराब है और आपने विभाग को सूचित नहीं किया है तो न केवल जुर्माना वसूल किया जाए, बल्कि आपके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। आमतौर पर मीटर स्लो होने पर लोग विभाग को सूचित नहीं करते हैं, लेकिन अब ऐसा करना नुकसानदायक हो सकता है। औसत बिलिंग के आधार पर आपका मीटर चेक होगा और कमी मिलने पर बिजली चोरी का केस दर्ज किया जाएगा।

क्लीन अप अभियान

बिजली चोरों पर लगाम के साथ-साथ बिजली विभाग अपने राजस्व की गति को सुधारने में गंभीरता से जुट गया है। इसी का नतीजा है कि डेढ़ माह में 7 हजार से अधिक डिफेक्टिव मीटर को पकड़ते हुए डेढ हजार से अधिक उपभोक्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। यानि विभाग ने यह साफ कर दिया है यदि मीटर खराब है तो विभाग को सूचित कर तुरंत बदलवा लें। नही तो विभाग के क्लीन अप अभियान के तहत एफआईआर तक हो सकती है।

3167 लाख रुपए काराजस्व वसूला क्लीन अप अभियान के तहत 1 जून से 22 जुलाई तक

2619 कनेक्शनों पर हुई बिजली चोरी की एफआईआर

7924 आईडेन्टिव डिफेक्टिव मीटर बदले गए

1576 कनेक्शनों के खिलाफ हुई खराब मीटर की एफआईआर

32436 कनेक्शन काटे गए 5 हजार रुपए से अधिक बकाया वाले लोगों के

1115.60 लाख रुपए की राजस्व वसूली की गई 5 हजार से अधिक के बकाएदारों से

14640 कनेक्शन काटे गए 10 हजार रुपए से अधिक बकाया वाले लोगों के

2051.94 लाख रुपए की राजस्व वसूली की गई 10 हजार से अधिक के बकाएदारों से

1043 कनेक्शनों के खिलाफ एफआईआर हुई बकाया न देने पर

विभाग का पूरा उददेश्य अधिक से अधिक राजस्व वसूली और बिजली चोरी समेत लाइन लॉस का कम करना है। इसी के तहत क्लीन अप अभियान चलाया जा रहा है।

आशुतोष निरंजन, एमडी पॉवर