एक कंपनी में जॉब के लिए इंटरव्यू चल रहा था। घंटी बजी और ऑफिस ब्वॉय ने सबसे पहले उम्मीदवार को इंटरव्यू कक्ष में भेजा। इंटरव्यूवर ने युवक की फाइल देखने के बाद कहा, 'आप मेरे एक सवाल का जवाब दीजिये। मान लीजिये आप टू सीटर कार से जा रहे हैं। आगे एक बस स्टैंड पर आपको तीन व्यक्ति बस के इंतजार में खड़े दिखते हैं। एक 90 वर्षीय बीमार वृद्धा है। उसे अस्पताल नहीं पहुंचाया गया तो वह मर भी सकती है। दूसरा, आपका बेस्ट फ्रेंड है और तीसरी आपकी प्रेमिका। आप उन तीनों में से किसे लिफ्ट देंगे?’

'मैं प्रेमिका को लिफ्ट दूंगा'

युवक ने एक पल सोचा, फिर जवाब दिया। 'सर, मैं प्रेमिका को लिफ्ट दूंगा।‘ इंटरव्यूवर- 'क्या ये बाकी दोनों के साथ अन्याय नहीं होगा?’ युवक ने जवाब दिया, 'नो सर, वृद्धा तो आज नहीं तो कल मर ही जाएगी। दोस्त को मैं बाद में भी मिल सकता हूं, पर अगर मेरी प्रेमिका एक बार चली गई तो फिर मैं उससे दोबारा कभी नहीं मिल सकूंगा।‘ इंटरव्यूवर ने मुस्कुराकर कहा- 'वेरी गुड। अब आप जा सकते हैं।‘

किसी समस्या का हल कैसे निकाला जाए? इस घटना से मिलेगी समाधान का तरीका

एक प्रत्याशी ने दिया सबसे अलग उत्तर

इसके बाद अन्य प्रत्याशियों का नंबर आया। सभी से यही सवाल पूछा गया और सभी ने इसके अलग-अलग जवाब दिए। जब एक प्रत्याशी से यही प्रश्न पूछा तो उसने उत्तर दिया- 'सर मैं अपनी कार की चाबी अपने दोस्त को दूंगा और उससे कहूंगा कि वो मेरी कार में वृद्धा को लेकर अस्पताल छोड़ता हुआ अपने घर चला जाए और स्वयं अपनी प्रेमिका के साथ टैक्सी में बैठकर चला जाऊंगा।‘ यह जवाब सुनकर इंटरव्यूवर ने उठकर उससे हाथ मिलाया और कहा, 'गुड आंसर, यू आर सिलेक्टेड।‘

किसी समस्या का हल कैसे निकाला जाए? इस घटना से मिलेगी समाधान का तरीका

उत्तर तलाशते वक्त सोच का दायरा विस्तृत रखें

कई बार हम अपने सामने उपस्थित समस्या के एक ही पहलू को देखकर उसका हल खोजने लगते हैं और उसी में उलझे रहते हैं। जबकि किसी समस्या का हल उसके सभी पहलुओं को एक साथ देखने और समझने में छिपा होता है। जब आप जीवन में किसी समस्या का हल ढूंढ रहे हों, तो आपकी सोच का दायरा विस्तृत होना चाहिए, ताकि आप समग्रता में उस समस्या का हल ढूंढ पाएं।

काम की बात

1. समस्या का एक पहलू देख कर अगर उसका हल ढूंढ़ेंगे तो आप उसी में उलझे रहेंगे।

2. याद रखें कि समस्या का हल उसके सभी पहलुओं को देखने और समझने में छिपा होता है।

प्रेरक प्रसंग: जो मनुष्य इन 6 बातों से बच जाता है, वो 100 वर्ष जीता है

आपकी हंसी में छिपा है सुख का रहस्य, ऐसे मिलेगी दुखों से मुक्ति

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk