- कंकरखेड़ा थाने में आईजी ने औचक निरीक्षण किया

- आधे से ज्यादा पुलिसकर्मी वर्दी में नहीं दिखे, लगाई क्लास

Meerut : प्रिंसीपल सेकेट्री होम और डीजीपी के जाने के एक दिन बाद आईजी ने सभी थानों की रैंडम चेकिंग शुरू कर दी है। इस चेकिंग में आईजी थानेदार के अलावा बाकी पुलिसकर्मियों को डिसिप्लीन की क्लास भी दे रहे हैं। बुधवार को कंकरखेड़ा के पुलिसकर्मियों को इसका सौभाग्य प्राप्त हुआ। वहीं उन्होंने विदाउट ड्रेस में मौजूद पुलिसकर्मियों को एक क्लास टीचर की तरह लताड़ भी लगाई।

विदाउट ड्रेस मिले पुलिसकर्मी

आईजी आलोक शर्मा जब कंकरखेड़ा थाने में पहुंचे तो उन्होंने कई पुलिसकमियों को बिना ड्रेस के कैजुअल कपड़ों में देखा, जिसे देखकर वो पूरी तरह से भड़क गए। उन्होंने सभी को लताड़ लगाते हुए कहा कि अगर कोई बिना ड्रेस के देखा जाएगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी को डिसिप्लीन में भी रहने को कहा। उन्होंने सभी को ऑन टाइम रहने को कहा। उन्होंने खराब पड़ी गाडि़यों को ठीक करने को भी कहा है। उन्होंने इलाके में बढ़ते क्राइम कंट्रोल करने की भी हिदायत दी।