vikash.gupta@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने जनवरी 2019 सेशन के एडमिशन प्रॉसेस के लिए बड़ा स्टेप लिया है। यूनिवर्सिटी ने अंडर ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए अप्लाई करने वाले एससी एवं एसटी वर्ग में सेकेंड और थर्ड ईयर के स्टूडेंट्स को फ्री एडमिशन देने का डिसीजन लिया है। यही नहीं फीस माफी के दायरे से बाहर अदर कैटेगरी में एडमिशन लेने वाला स्टूडेंट यदि सॉफ्ट कॉपी में स्टडी मैटेरियल की डिमांड करता है तो उसे फीस में 15 फीसदी की छूट दी जाएगी। हार्ड कॉपी में स्टडी मैटेरियल के लिए पूरी फीस पे करनी होगी।

ऑफलाइन भरें फॉर्म

-जनवरी 2019 में इग्नू ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्रों को उच्च शिक्षा हेतु ऑफलाइन फॉर्म भरने का अवसर प्रदान किया है।

-प्रवेश ऑफलाइन फार्म जाति प्रमाण पत्र सहित भरकर भेजने से हो जाएगा।

-ऑफलाइन प्रवेश बीपीपी, बीए, बीकाम, बीएससी के साथ-साथ रोजगारपरक कार्यक्रमों बीएससी नर्सिग, बीएड, बीसीए, बीएलआईएस, बीएसडब्लू एवं सभी डिप्लोमा एवं प्रमाण पत्र में लिया जा सकता है।

पहले 200 रुपए था नामांकन शुल्क

-स्नातक कार्यक्रमों में इस वर्ग के छात्रों को अब दूसरे और तीसरे वर्ष का भी कोई शुल्क नहीं देना होगा।

-इसके साथ ही इन्हें अध्ययन सामग्री भी प्रवेशार्थियों के घर पर मुफ्त भेजी जाएगी।

-पहले इस वर्ग के छात्रों को 200 रुपए नामांकन शुल्क देना होता था।

-लेकिन अब कोई शुल्क नहीं देना होगा।

इनके लिए ऑनलाइन आवेदन

-इग्नू के जनवरी 2019 सत्र में सीधे प्रवेश के लिए जिन कोर्सेज में ऑनलाइन आवेदन हो रहे हैं।

-उन कोर्सेज में परास्नातक पाठ्यक्रम में एमकॉम, एमए हिन्दी, अंग्रेजी, इतिहास, समाजशास्त्र, राजनीतिविज्ञान, लोक प्रशासन आदि शामिल हैं।

-वहीं स्नातक स्तर पर बीए, बीकॉम, बीएसडब्लू, बीटीएस, लाइब्रेरी साइंस शामिल हैं।

-इसके अलावा पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा, बीकॉम/एमकॉम के सीए, आईसीडब्लूएआई,सीएस, पीजीडीटी में प्रवेश के लिए आवेदन ऑनलाइन करना होगा।

-बीडीपी (बीए एवं बीकॉम) एवं बीसीए में एससी एवं एसटी के लिए प्रवेश नि:शुल्क है।

-बीए एकल विषय (एएसएसओ) के लिए फॉर्म ऑफलाइन भर सकते हैं

31 दिसम्बर तक मौका

-सभी स्नातक, स्नाकोत्तर, डिप्लोमा एवं प्रमाण पत्र कार्यक्रमों के आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर है।

अभी तक एससी एवं एसटी वर्ग में केवल प्रथम वर्ष वालों को ही फ्री में एडमिशन दिया जाता था। लेकिन अब द्वितीय एवं तृतीय वर्ष का भी कोई शुल्क नहीें देना होगा।

-डॉ। एसपी सिंह, समन्वयक इग्नू अध्ययन केन्द्र इलाहाबाद डिग्री कॉलेज