- आईआईआईटी के यूनियन इलेक्शन में 32 रिप्रजेंटेटिव्ज का सेलेक्शन

- 97 फीसदी स्टूडेंट्स ने की वोटिंग, ट्यूजडे लेट नाइट डिक्लेयर हुआ रिजल्ट

<- आईआईआईटी के यूनियन इलेक्शन में फ्ख् रिप्रजेंटेटिव्ज का सेलेक्शन

- 97 फीसदी स्टूडेंट्स ने की वोटिंग, ट्यूजडे लेट नाइट डिक्लेयर हुआ रिजल्ट

ALLAHABAD (12 Feb):

ALLAHABAD (12 Feb):

लोकसभा चुनाव से पहले आईआईआईटी का यूनियन इलेक्शन पब्लिक के लिए किसी सबक से कम नहीं है। टेक्नोक्रेट्स ने अपने रिप्रजेंटेटिव्स चुनने के लिए जबरदस्त उत्साह दिखाया। वोटिंग के दौरान 97 फीसदी स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया और अलग-अलग स्ट्रीम से फ्ख् रिप्रजेंटेटिव्स का सेलेक्शन किया। ट्यूजडे नाइट इंस्टीट्यूट ने रिजल्ट डिक्लेयर किया तो विनिंग कैंडिडेट्स के चेहरों पर मुस्कान बिखर गई।

क्087 ने की वोटिंग

इंस्टीट्यूट में कुल क्क्क्7 में से क्087 स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन वोटिंग की। आईआईआईटी के चीफ इलेक्शन कमिश्नर डॉ। शेखर वर्मा ने बताया कि इनमें से क्0भ्भ् ने ऑनलाइन तो फ्ख् ने मैनुअली वोट देने की इच्छा जताई। जिसके चलते वोटिंग परसेंटेज 97.फ्क् रहा। वहीं फ्0 स्टूडेंट्स ने वोट नहीं दिया। चुने गए फ्ख् रिप्रजेंटेटिव्ज को ख्0क्ब् के जिमखाना बॉडी में रहेंगे। ऑफिसर्स के मुताबिक यूनियन इलेक्शन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। चुने गए रिप्रजेंटेटिव्ज इस प्रकार रहे-

बीटेक आईटी फ‌र्स्ट ईयर- यनमदला जय प्रकाश, परिनील राठौर, मयंक विजय, आकाश विजय।

बीटेक आईटी सेकंड ईयर- अर्जुन सिंह बंगा, चैतन्य अग्रवाल, अमित कुमार, अतुल कुमार।

बीटेक ईसीई फ‌र्स्ट ईयर- कोमातिरेड्डी स्नेहा, शुभंकर मिश्रा।

बीटेक ईसीई सेकंड ईयर- दीपांशु शहजल, अनमोल पारीख

बीटेक ईसीई थर्ड ईयर- पिकांशु कुमार, निखिल आनंद

एमटेक आईटी फ‌र्स्ट ईयर- शशांक शिवम, हिमानी चंडोला

एमटेक ईसीई फ‌र्स्ट ईयर- सुबोध कांत

एमबीए आइटी फ‌र्स्ट ईयर- अनिल यादव

एमबीए आईटी सेकंड ईयर- प्रीत कुमार सिंह

एमएससीएलआईसी फ‌र्स्ट ईयर- चंद्रेश पांडेय, किशोर अभिषेक

एमएससीएलआईसी सेकंड ईयर- शिव प्रकाश नाथ त्रिपाठी, जतिन सेठी

बायोमेडिकल इंजीनियरिंग फ‌र्स्ट ईयर- हिमांशु कुमार

बीएमई सेकंड ईयर- मो। आकिब समद

बीटेक आईटी थर्ड ईयर- अमन प्रीत सिंह, विकास कुमार, तरुन शर्मा, क्षितिज रस्तोगी

एमटेक ईसीई सेकंड ईयर- अभय कुमार

पीएचडी- मनीष, कृष्ण कुमार अग्रवाल

डायरेक्टर ने दी बधाई

विनिंग कैंडीडेट्स को कार्यवाहक डायरेक्टर प्रो। जीसी नंदी ने बधाई देकर स्वागत किया। उन्होंने बताया कि जिमखाना कांस्टीट्यूशन के तहत अभी रिप्रजेंटेटिव्ज में से प्रेसीडेंट, वाइस प्रेसीडेंट, जनरल सेक्रेटरी, स्पीकर आदि का सेलेक्शन किया जाएगा। उन्होंने स्टूडेंट्स की हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि चुने गए कैंडिडेट्स कैंपस में एकेडमिक एक्सीलेंस का माहौल बनाने में आगे आएं।