- दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के कॉम्पटीशन की क्लास-5 कैटेगरी में मिली थी सफलता

- पूरनपुर की सेंट जोसफ स्कूल की स्टूडेंट को पि्रंसिपल ने सौंपा चेक

बरेली : दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के इंडियन इंटेलीजेंस टेस्ट (आईआईटी) की क्लास-5 कैटेगरी में सेकंड आने वाली गौरी नेगी को मंडे को पुरस्कृत किया गया. पीलीभीत के पूरनपुर के सेंट जोसेफ स्कूल की स्टूडेंट गौरी को प्रिंसिपल सिस्टर दीप्ति ने 6000 रुपए का चेक सौंपा. पुरस्कार राशि का चेक पाते ही गौरी का चेहरा खिल उठा. इस मौके पर स्कूल प्रबंधन और स्टाफ ने गौरी नेगी का उत्साहवर्धन किया. गौरी नेगी के पिता ललित मोहन नेगी और मां हेमा नेगी इसी स्कूल में टीचर हैं. गौरी की सफलता को लेकर वे भी उत्साहित हैं.

जिले का नाम रोशन किया

पि्रंसिपल सिस्टर दीप्ति ने कहा कि प्रतियोगिता में सेकं ड आकर गौरी ने स्कूल का ही नहीं पूरे डिस्ट्रिक्ट का नाम भी रोशन किया है. पुरस्कार मिलने के बाद गौरी ने इसे बड़ी उपलब्धि बताया. पूरनपुर में अशोक कालोनी की रहने वाली गौरी ने इस टेस्ट को स्टूडेंट्स के लिए बहुत अच्छा बताया. इस मौके पर स्कूल के शिक्षक मनवीर सिंह, रविकांत दीक्षित, रियाज खान, रविकांत दीक्षित, प्रमिती दीक्षित, ज्वाइस परेरा, आनंद प्रकाश, कोमल आर्या, बलजीत सिंह, प्रमोद भारद्वाज सहित कई अन्य लोगमौजूद रहे.