इससे पहले भी मिल चुके हैं पैकेज
पैकेज पर नजर डालें तो पिछले तीन सालों से इंदौर आईआईटी में ऑफर किया गया यह सबसे बड़ा पैकेज है. यहां बताते चलें कि इससे पहले आईआईटी बॉम्बे की छात्रा आस्था अग्रवाल को फेसबुक की ओर से 2 करोड़ रुपये का जॉब पैकेज दिया गया था. इसी के साथ ही आईआईटी-बीएचयू के स्टूडेंट को भी 2.03 करोड़ का पैकेज मिल चुका है.

यूएस में मिला है सॉफ्टवेयर इंजीनियर का जॉब ऑफर
जानकारी है कि आईआईटी इंदौर के गौरव मूल रूप से छत्तीसगढ़ भिलाई के रहने वाले हैं. गूगल का जॉब ऑफर पाकर गौरव बेहद खुश हैं. इसको लेकर गौरव बताते हैं कि सबसे पहले गूगल ने उनका ऑनलाइन टेस्ट लिया था. शार्टलिस्ट होने के बाद उनका गुड़गांव में इटरव्यू सेशन हुआ. इसके बाद दूसरा इंटरव्यू सेशन भी कराया गया. गौरव को यूएस में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिए जॉब ऑफर मिला है. वहीं इसपर गौरव का कहना है कि उन्होंने इंटरव्यू के लिए कोई खास तैयारी नहीं की थी, लेकिन उनके कंप्यूटर में रुचि ने यह जॉब पाने में उनकी काफी मदद की.'

छोटे बेटे को मिला सबसे बड़ा पैकेज
गौरव के पिता सत्यपाल अग्रवाल मेडिकल स्टोर के साथ मिडिल स्कूल चलाते हैं. दो बड़े भाई भी इंजीनियर हैं और बैंगलुरू में नौकरी करते हैं. पिता ने बताया कि वह बचपन से ही बुद्धिमान, बहुत मेहनती और साधारण लड़का है. आईआईटी में भी पहले ही प्रयास में चयन हो गया था. वह कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी शामिल होता रहता है. मां कुसुम अग्रवाल ने बताया कि गौरव ने अपने नाम को सार्थक किया है और परिवार का गौरव बढ़ाया है.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk