JAMSHEDPUR: आइआइटी-जेईई मेन की ऑफलाइन परीक्षा 8 अप्रैल को है और ऑनलाइन परीक्षा 15 एवं 16 अप्रैल को है। इस बार लौहनगरी से करीब छह हजार स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल होंगे, पिछले साथ छात्रों की संख्या करीब 7500 थी। पिछले एसडीएसएम सिदगोड़ा बनाया गया था। इस वर्ष छात्र संख्या कम होने के कारण यहां केंद्र नहीं बनाया गया था। जेईई मेन की परीक्षा की उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थी को जेईई एडवांस में बैठने का मौका मिलेगा। इस वर्ष जेईई एडवांस में 2 लाख 24 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। इस परीक्षा के आधार पर एनआइटी, ट्रिपल आइटी एवं जीएफटीआई, बीआईटी मेसरा जैसे संस्थानों में दाखिला मिलेगा।

जेईई मेन 2018 एक नजर में

ऑफलाइन परीक्षा : 08 अप्रैल

ऑनलाइन परीक्षा : 15 एवं 16 अप्रैल

बीआर्क के लिए परीक्षा : 08 अप्रैल

डिस्प्ले ऑफ आंसर की : 24 से 27 अप्रैल

रिजल्ट : 30 अप्रैल को पेपर 1, 31 मई को पेपर-2

समय सारिणी

ऑफलाइन

पेपर वन : 9:30 बजे से 12:30 बजे तक

पेपर टू : दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक

ऑनलाइन

प्रथम पाली पेपर वन : 9:30 से 12:30 तक

द्वितीय पाली : जरूरत पड़ने पर

परीक्षा केंद्र में प्रवेश : 7 बजे से

टेस्ट बुकलेट : 9:20 बजे

क्या है परीक्षा पैटर्न

जेईई मेन पेपर वन

4 नंबर सही प्रश्न होने पर गलत होने पर एक नंबर का नेगेटिव मार्किंग

टोटल सवाल : गणित-30, भौतिकी-30, केमेस्ट्री- 30

लौगनगरी में सेंटर

विद्या भारती चिन्मया टेल्को, जेपीएस बारीडीह, संत मेरीज इंग्लिश बिष्टुपुर, डीएवी एनआइटी, डीएवी बिष्टुपुर, बाल्डिवन फार्म एरिया स्कूल कदमा, केवि टाटानगर।