- सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड करेगा सीटों का एलोकेशन

- 24 जून को जेईई मेंस की सीएमएल जारी होगी

patna@inext.co.in

PATNA: देश के प्रीमियर टेक्नीकल इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन के लिए अब सिंगल काउंसिलिंग कराया जाएगा. बीते साल तक आईआईटी एडवांस एवं प्लस टू के रिजल्ट के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी होता था. इसके आधार पर आईआईटी की ओर से काउंसिलिंग किया जाता था. काउंसिलिंग के दौरान स्टूडेंट्स को कैंपस व ब्रांच एलोकेट किया जाता था.

मुंबई में लिया गया फैसला

आईआईटी मुंबई में शनिवार को ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया. इस दौरान एडमिशन के लिए सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (सीएमएल) का गठन भी किया गया. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन के लिए अब सिंगल काउंसिलिंग होगा. सिंगिल काउंसिलिंग में 20 आईआईटी, आईएसएम धनबाद 31 एनआईटी, 16 आईआईआईटी (ट्रिपल आईटी) एवं 18 सेंट्रल एवं स्टेट फंडेड इंस्टीट्यूट्स शामिल होंगे.

डेट शीट हुई जारी

18 जून को जेईई एडवांस एग्जाम का आल इंडिया रैंक लिस्ट जारी कर दिया जाएगा. 24 जून को जेईई मेंस की कॉमन मेरिट लिस्ट (सीएमएल)जारी होगी. 25- 29 जून के बीच स्टूडेंट्स अपना च्वाइस सिलेक्ट कर सकेंगे. एक जुलाई को फ‌र्स्ट सीट एलोकेट लिस्ट जारी किया जाएगा. दो जुलाई से छह जुलाई के बीच स्टूडेंट्स को एलोकेट सीट पर एडमिशन का मौका मिलेगा. सात जुलाई को सेकेंड एलोकेट लिस्ट जारी किया जाएगा. काउंसिलिंग 23 जुलाई से सभी आईआईटी और एनआईटी इंस्टीट्यूट्स में स्टार्ट हो जाएगी.

पहले क्या था नियम

बीते साल तक आईआईटी में एडमिशन के लिए जेईई मेंस से चयनित होने वाले स्टूडेंट्स जेईई एडवांस के रिजल्ट के आधार पर काउंसिलिंग में हिस्सा लेते थे. आईआईटी की ओर से स्टूडेंट्स को एलोकेट कर दिया जाता था. इसके अलावा एनआईटी, ट्रिपल आईटी सहित अन्य टेक्नीकल इंस्टीट्यूट्स जेईई मेंस और प्लस टू के माक्स के नंबर के आधार पर जारी सीएमएल से अलग काउंसिलिंग होता था. इस काउंसिलिंग से यह सीटें भरी जाती थी.

समस्याओं से छुटकारा

पहले स्टूडेंट्स का सिलेक्शन आईआईटी एडवांस एवं अन्य प्रीमियर इंस्टीट्यूट्स में एक साथ हो जाता था. कई बार स्टूडेंट्स अलग काउंसिलिंग में हिस्सा लेते थे. काउंसिलिंग के बाद स्टूडेंट्स अपने पसंद के ब्रांच एवं इंस्टीच्यूट काउंसिलिंग में नहीं मिलने पर दूसरे में सिफ्ट कर जाते थे. एक ओर सीटें खाली रह जाती थी, तो दूसरी ओर कई स्टूडेंट्स एडमिशन से वंचित रह जाते थे.

Important dates

18 जून -जेईई एडवांस एग्जाम का आल इंडिया रैंक लिस्ट जारी

24 जून -जेईई मेंस की कॉमन मेरिट लिस्ट (सीएमएल) जारी

25 जून से 29 जून के बीच स्टूडेंट्स अपना च्वाइस सलेक्ट कर सकेंगे

1 जुलाई -फस्ट सीट एलोकेट लिस्ट जारी होगा.

2-6 जुलाई-स्टूडेंट्स को एलोकेट सीट पर एडमिशन का मौका मिलेगा.

7 जुलाई-सेकेंड एलोकेट लिस्ट जारी किया जायेगा.

23 जुलाई - सभी आईआईटी और एनआईटी सहित इन इंस्टीट्यूट्स में क्लासेज स्टार्ट हो जायेगा.

यहां मिलेगा एडमिशन

20 - आईआईटी

1 - आईएसएम धनबाद

31 - एनआईटी,

16 -आईआईआईटी (ट्रिपल आईटी)

18 - सेंट्रल एवं स्टेट फंडेड और स्टेट फंडेड इंस्टीट्यूट्स शामिल होंगे.

Programs offered at IITs and ISM

B.Tech. Bachelor of Technology, 4 years

B.S. Bachelor of Science, 4 years

B.Pharm. Bachelor of Pharmaceutics, 4 years

B.Des. Bachelor of Design ,4 years

B.Arch. Bachelor of Architecture, 5 years

Dual Degree B.Tech.-M.Tech. Dual Degree Bachelor of Technology and Master of Technology, 5 years

Dual Degree B.S. and M.S. Dual Degree Bachelor of Science and Master of Science, 5 years

Dual Degree B.Tech.-M.B.A. Dual Degree Bachelor of Technology and Master of Business Administration, 5 years

Integrated Dual Degree Master of Pharmaceutics, 5 years

Integrated M.Tech. Integrated Master of Technology, 5 years

Integrated M.Sc. Integrated Master of Science, 5 years

Integrated M.Sc.Tech. Integrated Master of Science (Technology), 5 years

Indian Institute of Technology

Bombay, Bhubaneshwar, BHU Varanasi, Raipur, Delhi, Gandhinagar, Goa, Guwahati, Hyderabad, Indore, Jodhpur, Kanpur, Kharagpur, Madras, Mandi, Palghat, Patna, Roorkee, Ropar X Tirupati.