कानपुर (इंटरनेट-डेस्क)। IIT Kanpur 53rd Convocation 2020: इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) कानपुर का 53 वां दीक्षांत समारोह शाम 4 बजे शुरू होगा। इस संबंध में आईआईटी कानपुर के निदेशक, अभय करंदीकर ने 20 अक्टूबर, 2020 को अपने फेसबुक पोस्ट में जानकारी देते हुए कहा था कि कोविड-19 की वजह से पहली बार इस कार्यक्रम का अयोजन वर्चुअल मोड में हो रहा है। इस वर्ष दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि आईबीएम के पूर्व छात्र डॉक्टर अरविंद कृष्ण, आईबीएम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी होंगे। उन्होंने कहा था कि मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि संस्थान का 53 वां दीक्षांत समारोह 22 अक्टूबर 2020 को शाम 4:00 बजे से आयोजित किया जाएगा। हम आप सभी को आईआईटी कानपुर केपहले आभासी दीक्षांत समारोह में आमंत्रित करते हैं।

पूरे कार्यक्रम को यहां किया जाएगा लाइव स्ट्रीम

निदेशक, अभय करंदीकर ने यह भी बताया इस दाैरान कुल 2008 स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट छात्रों को उनकी डिग्री मिलेगी और लगभग 100 पदक प्रदान किए जाएंगे, जिन्हें उनके डाक पते पर कूरियर के माध्यम से भेजा जाएगा। इस पूरे कार्यक्रम को Youtube पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। निदेशक ने बताया कि महामारी के दौरान संस्थान में किसी भी भीड़ को अनुमति न देने के लिए विशेष सावधानी बरती जाएगी। हम महामारी के दौरान परिसर में इकट्ठा नहीं होना चाहते हैं। स्नातक करने वाले छात्र पहले फर्स्ट इवर वर्चुअल कन्वरसेशन में भाग लेने के लिए लॉग इन कर सकते हैं।

National News inextlive from India News Desk