कानपुर (ब्यूरो)। कानपुर आईआईटी  में हाल ही एक छात्रा के साथ एक प्रोफेसर द्वारा छेड़छाड़ किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में मंगलवार को आईआईटी के डिप्टी डायरेक्टर प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया बीते दिनों एक प्रोफेसर द्वारा गलत व्यवहार किए जाने को लेकर एक छात्रा ने कंप्लेन की है। संस्थान की आंतरिक शिकायत समिति ने सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन को फाॅलो करते हुए कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न अधिनियम के तहत जांच शुरू की।


आईआईटी कानपुर में गलत व्यवहार को लेकर जीरो टाॅलरेंस की नीति

आंतरिक शिकायत समिति की सिफारिश के तुरंत बाद आरोपी प्रोफेसर को संबंधित शिक्षण कार्य से हटा दिया है। आईआईटी कानपुर में किसी भी गलत व्यवहार को लेकरजीरो टाॅलरेंस की नीति है और आंतरिक शिकायत समिति की सिफारिशें लागू होने के बाद सख्त कार्रवाई शुरू की जाएगी। आईआईटी ने अपने बयान में शिकायतकर्ता की पहचान को गोपनीय बनाए रखने की अपील भी की है। मीडिया सहित सभी से अनुरोध किया है कि शिकायतकर्ता के बारे में कोई जानकारी सार्वजनिक न करें।
kanpur@inext.co.in

 

National News inextlive from India News Desk