- कैंपस प्लेसमेंट के लिए कंपनियों के विजिट में कोहरा बना विलेन

- कंपनियों ने शुरू किया टेक्नोलॉजी का यूज, अब तक 40 फीसदी स्टूडेंट्स सेलेक्ट

KANPUR: आईआईटी में चल रही कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में कोहरा विलेन बन रहा है। कोहरे के कारण हवाई यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। फ्लाइट्स डिले के साथ कैंसिल भी हो रही हैं। इस कारण कंपनियों के अधिकारी कैम्पस नहीं पहुंच पा रहे हैं। ऐसे में कंपनियों ने टेक्नोलॉजी का यूज शुरू किया है। जो कंपनियां कैंपस नहीं आ पा रही हैं वह मेरीटोरियस से स्काइप और आईएमओ पर वीडिओ कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इंट्रैक्शन कर रही हैं। टेक्नोलॉजी के माध्यम के करीब 6 कंपनियों आईआईटीयंस का इंटरव्यू लिया है। यह कंपनियां इंस्टीट्यूट विजिट करना चाहती थीं लेकिन कोहरे के कहर के कारण कैंपस विजिट नहीं कर पाई हैं।

22 दिसंबर तक फ‌र्स्ट राउंड चलेगा

आईआईटी के कैंपस प्लेसमेंट ऑफिसर प्रो श्याम नायर ने बताया कि मौसम में अचानक हुए बदलाव का असर आईआईटी कैंपस प्लेसमेंट में दिखने लगा है। कंपनियों के अधिकारी टाइम से कैंपस नहीं पहुंच पा रहे हैं। ऐसे में कई कंपनियां वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए स्टूडेंट्स का इंटरव्यू ले रही हैं। कैंपस के करीब 40 परसेंट आईआईटीयंस को अब तक जॉब ऑफर लेटर मिल चुके हैं। यह सिलसिला 22 दिसंबर तक जारी रहेगा।