-आइआइटी में तीसरे दिन फ्राइडे देर रात तक चलता रहा कैंपस प्लेसमेंट

-दूसरे दिन दोनों सेशन को मिलाकर अब तक 264 आइआइटियंस को मिली जॉब

kanpur@inext.co.in

KANPUR : आइआइटी में चल रहे कैंपस प्लेसमेंट में आइआइटियंस पर नौकरियों की मानों बारिश हो रही है। दूसरे दिन तक 264 छात्रों को जॉब के ऑफर लेटर मिल चुके हैं। जबकि तीसरे दिन के लिए देर रात तक इंटरव्यू चलते रहे। कोहरे की वजह से कई कंपनी के ऑफिशियल्स लेट से पहुंचे, इस वजह से इंटरव्यू देर से शुरू हुए और देर रात तक चलते रहे। तीसरे दिन करीब 20 कंपनी छात्रों को जॉब देने के लिए आई, जिसमें कई मल्टीनेशनल कंपनी भी श्ामिल हैं।

दो कंपनी ने की बल्क हायरिंग

कैंपस प्लेसमेंट के तीसरे दिन एक ही राउंड आयोजित किया गया। इस दौरान सिटी बैंक, टाइम्स इंटरनेट, हीरो मोटोकॉर्प, टेस्को, सैप, एक्सा सहित कई मल्टीनेशनल कंपनीज ने पार्टिसिपेट किया। इसमें एक्सिस और एपॉन ने बल्क हायरिंग करते हुए दस से बारह छात्रों को ऑफर लेटर दिए। प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज श्याम नायर ने बताया कि साढे़ दस बजे तक इंटरव्यू का दौर चलता रहा। कोहरे की वजह से कई कंपनीज के ऑफिशियल्स देरी से पहुंचे हैं, जिसकी वजह से इंटरव्यू देर से शुरू हो सके।