features@inext.co.in


KANPUR: रीसेंटली एक इंटरैक्शन के दौरान इलियाना से पूछा गया कि क्या कभी उन्हें 'ऑकवर्ड' बॉडी के चलती क्रिटिसिज्म फेस करना पड़ा है, तो उनका जवाब था, 'पहली बात तो ये है कि मेरी बॉडी ऑकवर्ड नहीं। बल्कि मेरा मानना है कि किसी की भी बॉडी ऑकवर्ड नहीं होती। हां, ये सच है कि मुझे भी मेरे बॉडी टाइप के लिए क्रिटिसाइज किया जा चुका है।' 
इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए फैंस को दिए जवाब 
इलियाना अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपने फैंस से मुखातिब हुईं जहां उन्होंने कहा कि उन्हें भी पतले होने के बावजूद बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा है। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा है कि उन्होंने खुद को प्यार करना सीख लिया है और इस बात की परवाह नहीं करतीं कि लोग क्या कहेंगे। इलियाना ने कहा, 'मैं जैसी हूं, वैसे ही खुद को प्यार करना सीख रही हूं और किसी और के आइडियल्स को नहीं फॉलो करना चाहती हूं।' 
डिप्रेशन हो तो हमें मदद लेने से नहीं घबराना चाहिए
इलियाना डिप्रेशन और बॉडी डिसमॉर्फिक डिसऑर्डर जैसी प्रॉŽलम्स के साथ अपने स्ट्रगल के बारे में पहले भी खुलकर बात कर चुकी हैं। एक फैन ने उनसे डिप्रेशन से जुड़ा सवाल भी पूछ लिया। उसने पूछा कि कोई अगर एंग्जाइटी का शिकार हो तो उसे क्या करना चाहिए। इस पर इलियाना ने जवाब दिया, 'मदद लीजिए'। साइकियाट्रिस्ट की मदद लीजिए। मुझे भी कभी-कभी एंग्जाइटी अटैक्स होते हैं और मेरे थेरेपिस्ट ने मुझे एक एक्सरसाइज बताई कि 'क्या होगा, कैसे होगा' जैसे सवालों की बजाय ये कहना चाहिए 'क्या हुआ अगर ऐसा हो गया तो।' मुझे इस एक्सरसाइज से काफी मदद मिली।' इलियाना ने ये भी कहा कि लोगों को ज्यादा सोचने से बचना चाहिए। 
ये भी हो चुकी हैं शिकार
बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेज बॉडी शेमिंग और डिप्रेशन का शिकार हो चुकी हैं। सोनाक्षी सिन्हा, विद्या बालन जैसी एक्ट्रेसेज को अक्सर ही अपनी फुल बॉडी के लिए क्रिटिसिज्म फेस करना पड़ा है। करीना कपूर खान जो साइज जीरो तक में आ चुकी हैं, उन्हें भी काफी भला-बुरा कहा गया। इनफैक्ट, प्रेग्नेंसी के बाद जब उन्होंने अपना वेट लूज किया, तो भी उन्हें लोगों ने क्रिटिसाइज किया। वहीं दीपिका पादुकोण भी इलियाना की ही तरह डिप्रेशन का शिकार हो चुकी हैं और इस पर उन्होंने खुलकर बोला भी है। 

features@inext.co.in

KANPUR: रीसेंटली एक इंटरैक्शन के दौरान इलियाना से पूछा गया कि क्या कभी उन्हें 'ऑकवर्ड' बॉडी के चलती क्रिटिसिज्म फेस करना पड़ा है, तो उनका जवाब था, 'पहली बात तो ये है कि मेरी बॉडी ऑकवर्ड नहीं। बल्कि मेरा मानना है कि किसी की भी बॉडी ऑकवर्ड नहीं होती। हां, ये सच है कि मुझे भी मेरे बॉडी टाइप के लिए क्रिटिसाइज किया जा चुका है।' 

इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए फैंस को दिए जवाब 

बॉडी शेमिंग पर खुलकर बोलीं अभिनेत्री इलियाना,जानें क्या कहा

इलियाना अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपने फैंस से मुखातिब हुईं जहां उन्होंने कहा कि उन्हें भी पतले होने के बावजूद बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा है। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा है कि उन्होंने खुद को प्यार करना सीख लिया है और इस बात की परवाह नहीं करतीं कि लोग क्या कहेंगे। इलियाना ने कहा, 'मैं जैसी हूं, वैसे ही खुद को प्यार करना सीख रही हूं और किसी और के आइडियल्स को नहीं फॉलो करना चाहती हूं।' 

डिप्रेशन हो तो हमें मदद लेने से नहीं घबराना चाहिए

इलियाना डिप्रेशन और बॉडी डिसमॉर्फिक डिसऑर्डर जैसी प्रॉŽलम्स के साथ अपने स्ट्रगल के बारे में पहले भी खुलकर बात कर चुकी हैं। एक फैन ने उनसे डिप्रेशन से जुड़ा सवाल भी पूछ लिया। उसने पूछा कि कोई अगर एंग्जाइटी का शिकार हो तो उसे क्या करना चाहिए। इस पर इलियाना ने जवाब दिया, 'मदद लीजिए'। साइकियाट्रिस्ट की मदद लीजिए। मुझे भी कभी-कभी एंग्जाइटी अटैक्स होते हैं और मेरे थेरेपिस्ट ने मुझे एक एक्सरसाइज बताई कि 'क्या होगा, कैसे होगा' जैसे सवालों की बजाय ये कहना चाहिए 'क्या हुआ अगर ऐसा हो गया तो।' मुझे इस एक्सरसाइज से काफी मदद मिली।' इलियाना ने ये भी कहा कि लोगों को ज्यादा सोचने से बचना चाहिए। 

ये भी हो चुकी हैं शिकार

बॉडी शेमिंग पर खुलकर बोलीं अभिनेत्री इलियाना,जानें क्या कहा

बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेज बॉडी शेमिंग और डिप्रेशन का शिकार हो चुकी हैं। सोनाक्षी सिन्हा, विद्या बालन जैसी एक्ट्रेसेज को अक्सर ही अपनी फुल बॉडी के लिए क्रिटिसिज्म फेस करना पड़ा है। करीना कपूर खान जो साइज जीरो तक में आ चुकी हैं, उन्हें भी काफी भला-बुरा कहा गया। इनफैक्ट, प्रेग्नेंसी के बाद जब उन्होंने अपना वेट लूज किया, तो भी उन्हें लोगों ने क्रिटिसाइज किया। वहीं दीपिका पादुकोण भी इलियाना की ही तरह डिप्रेशन का शिकार हो चुकी हैं और इस पर उन्होंने खुलकर बोला भी है। 

ये भी पढ़ें: पहले पाकिस्तान अब चीन भागने का ये है 'हैप्पी' कनेक्शन

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk