- किराए पर कमरा लेकर बनाया था गोदाम

GORAKHPUR:

गगहा एरिया के बरवल में नकली शराब की फैक्ट्री पकड़ी गई। गुरुवार की शाम पुलिस ने छापेमारी की तो मामला सामने आया। एसओ ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। बरवल ईश्वरी प्रसाद में फूलमती के किराए के मकान में हाटा बाजार निवासी शत्रुघ्न मौर्य ने गोदाम बनाया था। पुलिस को सूचना मिली गोदाम में नकली शराब रखकर सप्लाई दी जा रही है। एसएचओ जगत प्रसाद, एसआई योगेश यादव, कुंवर गौरव सिंह, कांस्टेबल दीपू, मनोज चौहान, राम अवध और श्यामानंद गोदाम पर पहुंचे। गोदाम का ताला तोड़ने पर उसमें रखी 70 पेटी लैला बरामद हुई। वहां पता लगा कि शत्रुघ्न मौर्य के साथ गौरपार का अशोक यादव भी शामिल है। गांव के बाहर उसके निर्माणाधीन मकान में शराब की पैकेजिंग की जाती है। पुलिस टीम वहां पहुंची तो बिना रैपर की तीन हजार खाली शीशी, तीन ड्रम स्प्रिट, स्टीकर और भारी मात्रा में ढक्कन बरामद हुआ। अशोक के घर पर भी पुलिस गई। लेकिन बारिश होने से कार्रवाई पूरी नहीं हो सकी। अशोक के बेटे राहुल को पुलिस ने हिरासत में लिया। कार्रवाई से घंटों हड़कंप मचा रहा।