परतापुर में इंटरचेंज के निर्माण के आड़े आ रहे थे निर्माण

एडीएम प्रशासन ने पुलिस की मौजूदगी में चलाया ध्वस्तीकरण अभियान

Meerut। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे के इंटरचेंज प्वाइंट पर मंगलवार को एडीएम प्रशासन रामचंद्र ने पुलिसबल के साथ निर्माणों को ध्वस्त कराया। एनएचएआई के बुल्डोजर ने परतापुर तिराहे के पास एक होटल व कई अन्य निर्माण ध्वस्त कर दिए। यहां करीब 20 ऐसे स्ट्रक्चर हैं जिन्हें हटाया जाना है। एनएचएआई सभी को मुआवजा दे चुकी है। इस दौरान पुलिस-प्रशासन की कुछ निर्माण मालिकों से नोकझोंक भी हुई।

आनन-फानन में पहुंची टीम

मंगलवार को आनन-फानन में एडीएम प्रशासन एवं प्रभारी एडीएम एलए रामचंद्र के नेतृत्व में टीम पहुंची। परतापुर तिराहे से भूडबराल रजवाहे के बीच बने 20 से अधिक ऐसे निर्माण हैं जिनका मुआवजा एनएचएआई दे चुका है किंतु अभी तक निर्माण को नहीं हटाया गया। बता दें कि 4 दिन पूर्व एनएचएआई के सीजीएम मनोज कुमार ने निरीक्षण के बाद सभी निर्माणों को हटाने के लिए उनके मालिकों को अल्टीमेटम दिया था। बाद इसके भी निर्माण नहीं हटाए गए, जिसके बाद डीएम अनिल ढींगरा के निर्देश पर एडीएम दलबल के साथ पहुंचे। मंगलवार को तिराहे पर स्थित श्रीबालाजी होटल को ध्वस्त कर दिया गया। इसके अलावा चार अन्य निर्माणों को जेसीबी ने जमींदोज कर दिया। इस दौरान एडीएम सिटी ने अन्य निर्माणों को हटाने का अल्टीमेटम उनके मालिकों को दिया। सीओ ब्रहमपुरी चक्रपाणि त्रिपाठी, इंस्पेक्टर आनन्द प्रकाश मिश्रा आदि इस दौरान मौजूद थे।