DEHRADUN: संडे मार्केट में अवैध दुकानों की संख्या लगातार बढ़ रही है। नगर निगम का वह दावा भी बेअसर दिख रहा है जिसमें वह अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का हवाला देता है। अवैध दुकानें लगने से ट्रैफिक व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है और लोगों को भी काफी दिक्कत होती है। आलम यह है कि सर्वे चौक से लैंसडाउन चौक तक पहुंचने में एक वाहन को आधा घंटा लग जाता है, जबकि ये दूरी महज दो मिनट की है। सिर्फ फ्भ्0 दुकानें वैध संडे मार्केट में नगर निगम द्वारा जिन दुकानों को लाइसेंस जारी किया गया है उनकी संख्या महज साढ़े तीन सौ है। लेकिन, हर संडे को यहां एक हजार से ज्यादा दुकानें सज जाती हैं। इतना ही नहीं अवैध दुकानों के चलते बाजार का दायरा भी परेड ग्राउंड से लेकर घंटाघर और बुद्धा चौक तक पहुंच चुका है। संडे मार्केट के लगने से ट्रैफिक व्यवस्था बाधित हो जाती है, इस बारे में सभी थाना, चौकियों को आदेश किये जायेंगे कि वह ट्रैफिक व्यवस्था को बनाये रखे। साथ ही नगर निगम से इस बारे में बात की जाएगी और मिलकर अतिक्रमण हटाया जायेगा। प्रदीप कुमार राय, एसपी ट्रैफिक। ---------------- संडे मार्केट में अब लाइसेंस धारी दुकानदार ही समान को बेच पायेंगे। जहां तक घंटाघर, परेड ग्राउंड, बुद्धा चौक की ओर लगने वाली दुकानों का सवाल है, तो निगम विशेष अभियान चलाकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा। विजय कुमार जोगदंडे, मुख्य नगर आयुक्त, नगर निगम।