- सहस्त्रधारा के तरला नागल में कई बीघा जमीन पर अवैध खनन का आरोप

DEHRADUN: सहस्त्रधारा क्षेत्र के तरला नागल में जोडिएक सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड पर 86 लाख 95 हजार पांच सौ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। कंपनी पर कई बीघा जमीन पर अवैध खनन का आरोप है। एक सप्ताह में जवाब न देने पर वसूली की कार्रवाई की जाएगी।

तरला नागल में चल रहा था अवैध खनन

सहस्त्रधारा क्षेत्र के तरला नागल में कई बीघा जमीन पर आठ से छह मीटर गहराई में खोदाई कर उप खनिज का भंडारण किया जा रहा था। इसकी शिकायत मिलने पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविंद पांडेय ने भू-वैज्ञानिक, खनिकरण विभाग और राजस्व टीम को संयुक्त निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए थे। संयुक्त निरीक्षण में खसरा नंबर 459 में 60 मीटर लंबाई, 25 मीटर चौड़ाई तथा आठ मीटर गहराई तथा खसरा नम्बर 456 व 458 में 31 मीटर लंबाई, 17 मीटर चौड़ाई तथा छह मीटर गहराई में करीब 15 हजार 810 घनमीटर उप खनिज का अवैध खनन करना पाया गया। टीम को मौके पर खनन की कोई अनुमति कंपनी नहीं दिखा पाई। रिपोर्ट मिलने पर गुरुवार को एडीएम प्रशासन अरविंद पांडेय ने जोडिएक कंपनी के निदेशक केशव सोईन को नोटिस जारी करते हुए 86 लाख 95 हजार पांच सौ रुपये का जुर्माना लगाया है। एडीएम प्रशासन ने बताया कि इस मामले में कंपनी के निदेशक से एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है।