-भू-माफियाओं ने विभिन्न योजनाओं में कब्जाई जन सुविधाएं

-एमडीए वीसी ने मांगी पार्को की सूची, होंगे कब्जा मुक्त

Meerut । हरा-भरा मेरठ का दंभ भरने वाला एमडीए वास्तव में अपनी योजनाओं में भी हरियाली को नहीं बचा पा रहा है। यही कारण है कि प्राधिकरण की आवासीय योजनाओं में एक नहीं बल्कि 96 पार्क न महज बेकद्री का शिकार हैं, बल्कि अवैध कब्जों के चलते अपना अस्तित्व भी गंवा रहे हैं। अधिकांश पार्को की हालत तो इतनी बदतर है कि वहां गंदगी और बदबू से सांस लेना भी दूभर है।

18 योजनाएं 426 पार्क

-शहर में मेरठ विकास प्राधिकरण की कुल कुल आवासीय योजनाएं 18

-इन योजनाओं में कुल पार्को की संख्या 426

-भू-माफियाओं द्वारा कब्जे में पार्को की संख्या 96

-अविकसित 78 पार्कों पर भू-माफियाओं का कब्जा

योजनाओं में पार्को की स्थित

योजना पार्क संख्या कब्जा

-रक्षापुरम -- 12 04

-लोहियानगर -- 56 13

-सैनिक विहार -- 30 08

-पल्लवपुरम फेस-1 --26 --

-पल्लवपुरम फेस-2 --45 --

-श्रद्धापुरी फेस -1 -- 24 --

-श्रद्धापुरी फेस -2 -- 20 --

-वेदव्यासपुरी -- 26 03

-शताब्दीनगर -- 75 45

-गंगानगर -- 78 05

-डिफेंस कॉलोनी -- 14 --

-पांडव नगर -- 10 --

-स्पोर्ट्स गुड्स -- 05 --

-मोहनपुरी -- 02 --

कुल पार्क 426 78

यहां पार्को की दुर्दशा

-गंगानगर

-शताब्दीनगर

-लोहियानगर

-वेदव्यासपुरी

योजनाओं में दबे हुए पार्को को चिह्नित किया जा रहा है। पार्को से अवैध कब्जा हटवा कर इनका सौंदर्यीकरण कराया जाएगा।

एससी मिश्रा, चीफ इंजीनियर एमडीए