-आंवला में कमल संदेश पदयात्रा के दौरान बदबू आने पर चेयरमैन घर में घुसे तो खुला मामला

-भारी मात्रा मांस, दर्जनों खालें, जानवर काटने के औजार हुए बरामद

BAREILLY :

आंवला में कमल संदेश पदयात्रा के दौरान थर्सडे को आंवला चेयरमैन संजीव सक्सेना एवं अन्य भाजपाइयों ने अवैध बूचड़खाना पकड़ा। बदबू आने और गंदगी देख चेयरमैन एक घर में घुसे तो अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने भारी मात्रा में मांस, दर्जनों खालें, डीप फ्रीजर व जानवर काटने के औजार बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई पर आरोपितों के परिवार की महिलाएं विरोध में उतर आई। उधर, ¨हदूवादी संगठन के लोग भी पहुंचने शुरू हो गए। टकराव की स्थिति बनती देख, चेयरमैन ने हस्तक्षेप कर महिलाओं को शांत कराया। जिससे बवाल टल गया।

तीन आरोपियों पर एफआईआर

आंवला चेयरमैन संजीव सक्सेना, रामनिवास मौर्य, वीर सिंह पाल, मनोज मौर्य, कुलदीप रस्तोगी व प्रभाकर शर्मा सहित दर्जनों भाजपाइयों के साथ कमल संदेश पदयात्रा निकाल रहे थे। मोहल्ला कच्चा कटरा में जनसंपर्क के दौरान घनी बस्ती के बीच एक मकान से दुर्गध आने पर वह उस घर में घुसे। मौके पर दर्जनों खालें, भारी मात्रा में मांस और मांस काटने के औजार आदि बरामद हुए। चेयरमैन की सूचना पर चौकी प्रभारी देवेन्द्र सिंह फोर्स केसाथ पहुंच गए। पुलिस ने मौके से वसीम, नबाब हुसैन को हिरासत में ले लिया। इसके अलावा मोहल्ला गंज घंटाघर के समीप रिजवान को भी अवैध रूप से मीट बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। चौकी इंचार्ज देवेन्द्र सिंह की तरफ से तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि नवाब ने घर वसीम को दे रखा था लेकिन दोनों ही मिलकर यहां जानवर काटते थे। वहीं, तीसरा आरोपी रिजवान कस्बे में बगैर लाइसेंस के मीट बेच रहा था।