देहरादून (एएनआई) अपने इतिहास में पहली बार, भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए), देहरादून ने कोरोना वायरस महामारी के कारण अपने कैडेटों की पासिंग आउट परेड में माता-पिता को आमंत्रित नहीं करने का निर्णय लिया है। 13 जून को पासिंग आउट परेड होनी है।आईएमए लेफ्टिनेंट कर्नल अमित डागर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'जेंटलमैन कैडेट की पासिंग आउट परेड में माता-पिता भाग नहीं लेंगे। आईएमए प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है।'

उत्तराखंड में अब तक कोरोना वायरस के 716 मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, उत्तराखंड में अब तक कोरोना वायरस के 716 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 609 सक्रिय मामले हैं। कुल में से 102 ठीक हो गए और उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इसके अलावा, छह की मौत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में 7,964 कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिससे कोविड-19 के मामलों की संख्या 1,73,763 हो गई है।

National News inextlive from India News Desk