नई दिल्ली (पीटीआई)। आईएमडी के पूर्वानुमान केंद्र के रीजनल हेड कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि मानसून लगातार आगे बढ़ रहा है। यह पूर्वी राजस्थान, हरियाणा के पूर्वी इलाके, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पंजाब के ज्यादातर इलाकों में बृहस्पतिवार को मानसून की बारिश होगी। उन्होंने कहा कि मानसून की उत्तरी सीमा नागौर, अलवर, दिल्ली, करनाल और फिरोजपुर तक है।

फाइल फोटो

समय से पहले पहुंचा मानसून

मेट्रोलाॅजिकल डिपार्टमेंट के पूर्वानुमानों के मुताबिक राजधानी के कुछ इलाकों में भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। सामान्य तौर पर दिल्ली में 27 जून को मानसूनी वायु दाब की प्रक्रिया एक्टिव हो जाएगी या विंड सिस्टम पहुंच जाएगा। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, सामान्य से पहले दिल्ली में पहुंचे मानसून को दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश की ओर से 19 और 20 जून को आने वाले चक्रवातीय हवाओं से आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।

National News inextlive from India News Desk