कानपुर। भारतीय मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक उत्तर भारत समेत देश के अधिकांश भागों में माैसम के आगामी 24 घंटे तक बिगड़े रहने के आसार हैं। इन दिनाें उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब का भारी बारिश से बुरा हाल है। अाम जनजीवन बेहाल है। ऐसे में अब यहां हल्की बारिश भी मुसीबत सबब बन सकती है। प्रशासन ने ऐतिहात के तौर पर स्कूल आदि बंद करने का आदेश दे दिया हैं। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आज भी उत्तर भारत के कुछ इलाके भारी बारिश से सराबोर रहेंगे।

वैज्ञानिकों ने उत्तर भारत के इन इलाकों के लिए जारी किया अलर्ट

उत्तर पूर्व, दक्षिण भारत में कुछ इलाकों में भारी बारिश के साथ बादल फटने की भी आशंका है।ऑल इंडिया वेदर वार्निंग बुलेटिन के मुताबिक  कुछ इलाकों के लिए चेतावनी जारी की गई है।मौसम वैज्ञानिकों ने प्रशासन व राहत बचाव कर्मियों को दक्षिण प्रायद्वीप भारत व उत्तर भारत में पंजाब, हरियाणा व उत्तराखंड में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए कहा है। आज बारिश से यहां कभी स्थितियां बेकाबू हो सकती हैं। प्रशासन ने भी हिमाचल प्रदेश में लोगों को अपने घरों व सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी है।

भारी बारिश की आशंका के बीच हिमाचल,पंजाब-हरियाणा व उत्तराखंड में प्रशासन अलर्ट

पूर्व और उत्तर पूर्व भारत :  कुछ इलाकों में बादल फटने की आशंका

आज बिहार व पश्चिम बंगाल में आज कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। वहीं झारखंड में बादल छाए रहने के साथ छुटपुट बारिश के आसार हैं। उत्तर पूर्व भारत में  सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश में आज भारी बारिश के साथ बादल फटने की आशंक है। वहीं त्रिपुरा, मणिपुर,मिजोरम व नागालैंड में कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।

उत्तर व पश्चिम भारत :  इन इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं

उत्तर भारत में हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड में कुछ इलाकों और हरियाणा व दिल्ली में आज कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर, पंजाब व उत्तर प्रदेश में बादल छाए रहेंंगे। कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है। वहीं पश्चिम भारत में पूर्वी राजस्थान में कुछ इलाकों में बूंदाबांदी तो पश्चिमी राजस्थान में कड़ी धूप निकलने के आसार हैं।

भारी बारिश की आशंका के बीच हिमाचल,पंजाब-हरियाणा व उत्तराखंड में प्रशासन अलर्ट

दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत : यहां कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती

दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में आज कर्नाटक में मौसम का मिजाज बिगड़ने से बुरा हाल रहेगा। यहां कुछ इलाकों में भारी बारिश के साथ बादल फटने की आशंका है। इसके अलावा केरल, लक्ष्यदीप एवं अंडमान निकाेबार के भी कुछ इलाके आज भारी बारिश से सराबाेर रहेंगे। वहीं आंध्रपदेश, तेंलगाना व तमिलनाडु की बात करें तो कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।

 

मध्य भारत :  कहीं धूप निकनले की तो कहीं भारी बारिश की आशंका

आज मध्य भारत में उड़ीसा में कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती  है। इसके अलावा पूर्वी मध्य प्रदेश में कड़ी धूप निकलने की संभावना है। वहीं व पश्चिम मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में  बादल छाए रहने के साथ छुटपुट बारिश हो सकती है। गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा में मौसम सामान्य रहेगा।यहां बादल छाए रहने के साथ कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है।

बर्फबारी जारी, 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

उत्तर भारत के ये इलाके रहेंगे बारिश से सराबोर, जानें यूपी समेत इन राज्यों में आज के मौसम का मिजाज

National News inextlive from India News Desk