नई दिल्ली (एएनआई)। उत्तर भारत में आज सोमवार को कई इलाके बारिश की चपेट में रहेंगे। भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के राज्यों हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में सोमवार को गरज के कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश के आसार हैं। मौसम एजेंसी ने सुबह ट्वीट किया है कि आज दिल्ली, सोनीपत, झज्जर, खरखोदा (हरियाणा) मुजफ्फरनगर, खतौली, बागपत, खेकरा, बड़ौत, अनूपशहर, अतरौली, अमरोहा, रामपुर, संभल, बिलारी, के अलग-अलग इलाकों में और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होगी। इसके अलावा चंदौसी, बहजोई, रुड़की, बिजनौर, नजीबाबाद (यूपी) भी बारिश में भीगेंगे।
आज यूपी समेत ये इलाके भीग सकते
वहीं वेदर एजेंसी स्काईमेट के अनुसार आज उत्तर मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान के आसपास के हिस्सों, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तरी ओडिशा के कुछ हिस्सों, बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, तटीय कर्नाटक और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। पूर्वोत्तर भारत, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में एक या दो तेज बारिश के साथ हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है। जम्मू कश्मीर, पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों, पूर्वी राजस्थान के शेष हिस्से, मध्य प्रदेश के शेष हिस्से, छत्तीसगढ़, कोंकण और गोवा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। इसके अलावा तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक, दक्षिण गुजरात और आंतरिक ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है।

National News inextlive from India News Desk