नई दिल्ली (एएनआई)। उत्तर भारत में इन दिनों कई इलाके भारी बारिश व तूफान की चपेट में हैं। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को अगले कुछ घंटों में देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में मध्यम से भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। आईएमडी के ट्वीट के मुताबिक दिल्ली, ग्रेटर नोएडा, नोएडा, गाजियाबाद, खेकरा, दौराला, बरूत, मेरठ, मोदीनगर, हापुड़, खुर्जा, कासगंज, जट्टारी, नरौरा, राया, नंदगांव, बरसाना (यूपी) के अधिकांश स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश होगी। इसके अलावा भिवानी, गुरुग्राम, मानेसर, कोसली, गन्नौर, गोहाना, सोनीपत, कैथल, फरीदाबाद, सोहाना, भिवारी, तिजारा (हरियाणा) नदबई, नगर, डीग, लक्ष्मणगढ़ (राजस्थान) और आसपास के क्षेत्रों में भी बारिश की संभावना है। वहीं देश में अगले 24 घंटे में भी कई इलाके बारिश से सराबोर रहेंगे।
अगले 24 घंटे में देश के ये राज्य बारिश की चपेट में रहेंगे
वेदर एजेंसी स्काईमेट के अनुसार मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों, पूर्वी राजस्थान, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, उत्तराखंड के कुछ हिस्सों, केरल में बारिश के आसार हैं। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। पूर्वोत्तर भारत, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ भागों, पूर्वी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से, पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों, कोंकण और गोवा,तटीय कर्नाटक, और तेलंगाना के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। दिल्ली, दक्षिण गुजरात, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश संभव है।

National News inextlive from India News Desk